Bihar: बिहार और कोलकाता के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल तो इस ट्रेन का किराया मात्र 380 रुपए ही है इस खबर के जरिए हम आपको इस ट्रेन की रूट टाइमिंग और किराए के बारे में बताने जा रहे हैं।
भले यह देश की सबसे महंगी यात्री ट्रेन हो, लेकिन आप चाहें, तो सिर्फ 380 रुपए में सेमी हाई स्पीड ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. जी हां. अगर आप पटना से इस ट्रेन में कहीं जाना चाहते हैं, तो 380 रुपए का टिकट कटाकर जा सकते हैं. 380 रुपए का टिकट लेकर आप पटना से पटना साहिब तक की यात्रा कर सकते हैं. वह भी चेयर कार में. वहीं पटना से साहब के लिए अगर आप एग्जीक्यूटिव क्लास टिकट लेते हैं तो आपको 705 रुपए देने होंगे। पटना से मोकामा एग्जीक्यूटिव क्लास का 1000 और चेयर कार के लिए 550 रुपए देने होंगे। हावड़ा से इस ट्रेन में चढ़ने पर ₹600 किराया देना होगा। दुर्गापुर के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1145 है ।
स्टॉपेज
ट्रेन पटना साहिब, मोकामा, लक्खीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं अगर ट्रेन हावड़ा से चलेगी, तो दुर्गापुर, आसनसोल, जामताड़ा, जसीडीह, लक्खीसराय, मोकामा और पटना साहिब स्टेशनों पर रुकने के बाद पटना पहुंचाएगी।
Also Read: Bihar: शिक्षा सेवकों को मिला बड़ा तोहफा, KK Pathak ने दोगुना किया 27 हजार शिक्षा सेवकों का मानदेय
ट्रेन में इन लोगों को होगा फायदा
इस ट्रेन से बिजनेस क्लास वाले लोगों को बहुत फायदा होगा।इसके अलावा इस्को और दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधिकारियों, कोल इंडिया के अधिकारियों और व्यवसायियों को फायदा होगा। इस ट्रेन में यात्रियों के सुविधा का खास ध्यान रखा गया है।
ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद 10:53 बजे जसीडीह स्टेसन पहुंचेगी. 11:44 बजे जामताड़ा, 12:15 बजे आसनसोल, 12:39 बजे दुर्गापुर पहुंचा देगी. वहीं, हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शाम को 5:28 बजे दुर्गापुर स्टेशन पहुंचेगी और 5:53 बजे आसनसोल, 6:27 बजे जामताड़ा, 7:11 बजे जसीडीह पहुंचा देगी।
पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग
ट्रेन सुबह 8:00 बजे खुलेगी।8:12 बजे पटना साहिब पहुंचेगी। यहां से 8:14 बजे खुलेगी और 8:58 बजे मोकामा पहुंचेगी।9:00 बजे चलकर 9:20 में लक्खीसराय पहुंचा देगी। यहां से यह ट्रेन 9:22 बजे रवाना होगी और 10:53 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहरने के बाद 10:55 बजे जामताड़ा के लिए निकलेगी।11:46 जामताड़ा से निकलने के बाद 12:15 बजे आसनसोल पहुंचा देगी और फिर आसनसोल से चलकर ट्रेन 12:39 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी।यहां से 12:41 में खुलेगी और 2:35 बजे हावड़ा पहुंचा देगी।