Bihar: गया में रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी हैं आपको बता दे गया में देश का सबसे बड़ा धर्मशाला बनने जा रहा है। गया जी में लगभग 30 से 40 लाख श्रद्धालु हर साल आते हैं इसलिए यहां पर देश का सबसे बड़ा धर्मशाला बनने जा रहा है। इस धर्मशाला में 1080 बेड वाला कमरा बनाया जाएगा और इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा।
बनेगा 1180 बेड का चार मंजिला गयाजी धाम धर्मशाला
बिहार सरकार के द्वारा गया शहर के गोदावरी स्थित कोलरा अस्पताल के पास 1180 बेड का चार मंजिला गयाजी धाम धर्मशाला बनाने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शिलान्यास करेंगे. गयाजी धाम धर्मशाला के निर्माण में 120 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. यह धर्मशाला पूरी तरह से हाईटेक और अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा और श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा यहां मिलेगी.
Contents
गया में हर साल कितने आते हैं पिंडदानी
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि गया में हर साल देश विदेश के लगभग 30 से 40 लाख पिंडदानी आते हैं।पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदानी यहां पहुंचते हैं। यहां पर हर साल पितृपक्ष मेला भी होता है, इस मेले को महालया कहा जाता है। इस मेले में लगभग 10 लाख तीर्थयात्रा पिंडदानी आते हैं।पितृपक्ष पखवाड़ा मैं लोग अपनी सुविधा अनुसार रहते हैं और पितरों के मोक्ष की कामना करते हैं। गया में पिंडदान से पितरों को मुक्ति मिलती है यही कारण है कि यहां देश-विदेश से लोग आते हैं। पितृपक्ष के मेले में यहां हर साल 10 लाख लोग आते हैं। और इसीलिए यहां पर देश का सबसे बड़ा धर्मशाला बनने जा रहा है।
आयुक्त डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा
नीतीश कुमार के आगमन को लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बारवडे और जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गया जी धाम का उद्घाटन किया जाएगा।वहीं कई और स्थान पर जाएंगे।कई और योजनाओं पर भी कार्यक्रम है।