Bihar Plot Allotment: भागलपुर में 200 और पूर्णिया में 300 प्लॉट खाली, जल्द शुरू होगी आवंटन की प्रक्रिया

0
67
Bihar Plot Allotment
Bihar Plot Allotment

Bihar Plot Allotment: बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड परिसर का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। यहाँ कई अपार्टमेंट भी बनाये जाएँगे वहीं खाली प्लॉट का आवंटन भी किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक़ यहाँ तक़रीबन 300 फ्लैट का निर्माण किया जाने वाला है। बिहार राज्य आवास बोर्ड के खाली पड़े भूखंडों का सर्वे पूरा पूरा हो चुका है।

सर्वे की रिपोर्ट आवास बोर्ड प्रमंडल भागलपुर व पूर्णिया भेज दी गई है। भागलपुर हाउसिंग बोर्ड प्रबंधन की ओर से विभाग को खाली प्लॉट की जानकारी देते हुए बताया गया की भागलपुर में 200 और पूर्णिया में 300 प्लॉट खाली है। राज्य स्तर पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। यहां से कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

Also Read: Gujrat: गुजरात में बारिश का कहर ,9 की मौत

प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया होगी जल्द शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक़, जल्द ही ख़ाली प्लॉट के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आवंटन की प्रक्रिया के लिए विज्ञापन भी निकाला जाएगा। इच्छुक लोगों से आवंटन भी लिया जाएगा। काग़ज़ातों की जाँच के बाद ही प्लॉट का आवंटन होगा। जांच के बाद लाटरी के माध्यम से प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इसके लिए सरकारी दर भी पहले से निर्धारित हैं। 6.5 लाख रुपये प्रति डिस्मिल जमीन आवासीय कोटी के लिए दी जाएगी।

वहीं व्यावसायिक कार्य के लिए आठ लाख रुपये प्रति डिस्मल जमीन मिलेगी। इसके आधार पर प्रधान, मुख्य व अन्य सड़क का अलग-अलग सरकारी दर निर्धारित है। प्रधान सड़क के प्लॉट 12 लाख, मुख्य सड़क के प्लाट 8.5 लाख व अन्य सड़क के प्लाट 6.5 लाख रुपये प्रति डिस्मल मिलेंगे। वर्तमान में खाली प्लॉट होने के कारण लोग जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं। प्लाट के आवंटन से अतिक्रमण व अवैध कब्जा जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। पिछले दो दशक से आवंटन पर रोक लगी हुई है। जिससे यह समस्या और भी बढ़ गई है।

Also Read: Bihar: पति ने 2 साल तक नहीं मनाई सुहागरात, थाने पहुँच पत्नी ने किया हंगामा , लगवाई ये 7 धाराएं