ASUS TUF Gaming F15, 15.6"(39.62 cms) FHD 144Hz Gaming Laptop
यदि आप गेमिंग के शौखिन है और आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में है जो गेमिंग के मामले में बेहतर हो तो आपको बता दें आप Asus laptop को ले सकते हैं। इसमें इंटेल कोर i7 11th जेनरेशन प्रोसेसर लगा हुआ है जो बेहद स्मूथ चलता है। वही आप इसकी स्पीड को और भी बूस्ट कर सकते है इसके लिए 4 जीबी का नवीद जीफोर्स आरटीएस ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है। इस लैपटॉप में विंडो 11 इनबिल्ट मिलेगा। इसमें बैक लाइट कीबोर्ड लगाए गए हैं जो गेम गेमिंग लैपटॉप का पूरा लुक दे रहा है।