Indian Railways: अब सफर में ये गलती करने पर होगी 3 साल की जेल और 10 हजार का जुर्माना , रेलवे का नया नियम

0
8
Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways: भारतीय रेलवे विश्व के सबसे बड़े रेलवे में 4 वें स्थान पर है। भारत देश की एक बड़ी आबादी ट्रेन से सफर करना पसंद करती है। ट्रेन का सफर बेहद सरल और आरामदायक होता है। खास कर जब हमें कोई लंबी दूरी या सफर तय करना हो।

इस सफर को और आसान बनाने के लिए सरकार समय-समय पर नियमों में बदलाव करते रहती है। इन नियमों का पालन न करने वालों को कड़ी सजा के साथ साथ भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है।

हो सकती है 3 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना

रेलवे से संबंधित कई नियमों के बारे में हम जानते हैं लेकीन क्या आपको क्या है रेलवे टिकट से भी जुड़ें कई नियम हैं, जिनका पालन न करने वालों को 3 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है। आइये जानते हैं ऐसी हीं एक प्रमुख नियम के बारे में –

गैर कानूनी तरीके से टिकट बेचने को लेकर रेलवे ने बहुत कड़ा नियम बनाया है। ऐसा करते पाए जाने पर काफी ज्यादा जुर्माना और कई साल की सजा का प्रावधान है.

रेलवे एक्ट के सेक्शन 143 के अनुसार टॉटिंग को गलत माना गया है. टॉटिंग से तात्पर्य है गलत तरीके से टिकट बेचना।

कई लोग पहले ही बहुत सारा टिकट बुक कर लेते हैं और उसे अधिक कीमतों पर ब्लैक में बेचते हैं या कई लोग फेक आईआरसीटीटी आईडी के जरिए टिकट बेचते हैं, ऐसे लोगों पर इस सेक्शन के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

कोई गलत तरीके से टिकट बेचता है तो उन पर रेलवे पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा ट्रेसपासिंग पर सेक्शन 147 के तहत कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें 6 महीने की जेल हो सकती है.

Also Read: Indian Railways ने लगाया सामान ले जाने पर प्रतिबंध, इतने किलो से ज़्यादा सामान पर लगेगा जुर्माना

कई अन्य महत्वपूर्ण नियम

रेलवे में कई नियम ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। लोगों को इन नियमों की जानकारी नहीं होने के चलते वे इन नियमों का उल्लंघन कर देते है फिर उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ता है। रेलवे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम

1. रेलवे में एक निर्धारित तय सीमा से अधिक लगेज ले जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

2. रेलवे में कई सामानों को लेकर जाना वर्जित है। जैसे – ज्वलनशील सामग्री, नशे वाले पदार्थ आदि।

3. रात में सोने को लेकर नियम