अच्छी खबर: सुनकर करने लगेंगे भांगड़ा ! Indian Railways अब टिकट पर देगी ये फ्री सुविधाएँ

0
2
Indian Railways Free services
Indian Railways Free services

Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी। रेलवे के तरफ़ से यात्रियों कई सुविधाएं फ्री में दी जाती है जिसकी जानकारी यात्रियों को होती ही नहीं और जिसके चलते वो इसका फायदा नहीं उठा पाते। ट्रेन टिकट लेने के बाद आप इन इन सभी फ्री सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. आइये जानते हैं ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) पर कौन सी सुविधाएं फ्री में मिलती हैं।

फ्री में मेडिकल की सुविधा

यात्रा के दौरान रेलवे यात्रियों को रेलवे की ओर से फ्री मेडिकल की सुविधा दी जाती है. यात्रा के दौरान अचानक से किसी की तबियत खराब हो जाये, कोई इमरजेंसी हो तो ऐसी स्थिति में रेलवे की ओर से फर्स्ट एड (Indian Railways First Aid) की सुविधा फ्री में दी जाती है. इसके लिए आपको केवल टीटीई से contact करना होता है.

वेटिंग रूम की मिलती है सुविधा

कई बार ट्रेन लेट होती है जिसके चलते हमें स्टेशन पर ही कई घण्टों तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में आप फ्री वेटिंग रूम की सुविधा का भी फायदा उठा सकते हैं. वैलिड टिकट लेने के बाद दिन के समय में ट्रेन आने से 2 घंटे पहले और यात्रा खत्म करने के 2 घंटे बाद फ्री में वेटिंग रूम की सुविधा का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. वहीं, रात के समय में इसका समय 6 घंटे है.

फ्री वाई-फाई

आज कल लगभग सभी रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई लगी होती है। रेलवे अपने यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा देती है। प्लेटफॉर्म पर कोई भी यात्री आधे घंटे के लिए यात्री बिना खर्च किए फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है.

इतना ही नही। आधे घंटे फ्री इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद यात्री रेलटेल से अपनी पसंद का प्लान भी ले सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर मात्र 10 रुपये में 5 जीबी डेटा और 15 रुपये में 10 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी एक दिन होती है और 34 MBPS की स्पीड मिलती है. 20 रुपये में 5 दिन के लिए 10 जीबी डेटा मिलता है. देश के ज्यादातर स्टेशन पर ये सुविधा दी जा रही है।

क्लॉक रूम सर्विस

इसके अलावा आप क्लॉक रूम की सर्विस भी ले सकते हैं।इसको आप कुछ ही पैसों में ले सकते हैं. क्लॉक रूम में आप अपना बैग, ट्रैवल बैग इत्यादि रख सकते हैं. क्लॉक रूम के लिए पहले 24 घंटे के लिए 15 रुपये चार्ज देना पड़ता है और इसमें यात्री 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सामना रख सकते हैं.
इसके बाद अगले 24 घंटे के लिए 20 रुपये और 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं।