Big Breaking: बिहार से एक बहुत रेल हादसे की खबर सामने आ रही है. बिहार में ट्रेन के कुछ डिब्बे डिब्बे पटरी से उतर गए। बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे उतरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। इस दुर्घटना में अब तक चार यात्रियों के मरने की खबर सामने आ चुकी है वहीं 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है की अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई और कितने घायल हुए हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव में जुटे हुए हैं. दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
रेलवे ने कहा- जान-माल की क्षति नहीं
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
कंट्रोल नंबर – 7759070004