Bihar: बिहार में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया. इसके चलते यात्रियों को दिक्कत हो सकती है. आपको बता दें विभूति एक्सप्रेस व पटना- बरौनी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है. अगर आप विभूति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले थे तो विभूति एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को पटना नहीं आएगी. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी. गाड़ी सं. 03284/ 03283 पटना- बरौनी- पटना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन / प्रारंभ विद्यापति धाम स्टेशन पर होगा. रेलवे ट्रैक के रख- रखाव के कारण बीसीएम ब्लॉक की वजह से दिनांक 11.10.2023 तक गाड़ी सं. 03284 पटना- बरौनी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम स्टेशन पर होगा और यहीं से यह 03283 पैसेंजर स्पेशल बन कर पटना के लिए शुरू होगी. यानी 11 अक्टूबर तक यह पैसेंजर स्पेशल विद्यापतिधाम और बरौनी के बीच कैंसिल रहेगी. इसी चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीँ तकनीकी कारणों के चलते हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया जा रहा है.
Also Read: Bihar: बिहार के इन प्रमुख रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से होगा काम, 4 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
1. गाड़ी सं. 12333 हावड़ा- प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस – 09.10.2023 को हावड़ा से रद्द होने वाला है.
2. गाड़ी सं. 12334 प्रयागराज रामबाग- हावड़ा विभूति एक्सप्रेस – 10.10.2023 को प्रयागराज रामबाग से रद्द किया जायेगा.
Also Read: Gaya: गया में ये पांच वस्तुएं है श्रापित, जानिए इसके पीछे की वजह, माता सीता से जुड़ी है कहानी
अचानक ट्रेन को कैंसिल करने का लिया गया फैसला
बता दें कि तकनीकी कारणों से रेलवे की तरफ से यह फैसला लिया गया है. दस अक्टूबर को विभूति एक्सप्रेस पटना नहीं आएगी. जिसकी कारण ऐसे यात्री जो उस दिन यात्रा करने वाले थे या जिन्होंने पहले से टिकट करा रखा था उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में उन्हें विकल्प के तौर पर उस दिन के लिए दूसरे ट्रेनों से यात्रा करनी होगी.
12333 अप विभूति एक्सप्रेस को रद्द करने के चलते 10 अक्टूबर की सुबह यह ट्रेन पटना में नहीं पहुचेगी. इसके अलावा 10 अक्टूबर को प्रयागराज रामबाग से चलने वाली 12334 डाउन को भी कैंसिल कर दिया गया है. जिसके चलते यह पटना नहीं आएगी. वहीं, रेलवे की ओर से तीन नवंबर को चलने वाली 12988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस और चार नवंबर को चलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के परिचालन को भी कैंसिल किया गया है.