Patna: शर्मशार!1500 रुपए के लिए महादलित महिला को नं’गा कर पीटा, अपने बेटे से मुंह पर करवाया पेशाब, पढ़े पूरी खबर

0
18
PATNA CRIME
PATNA CRIME

Patna: राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन आपके रूह खड़े हो जायेंगे. इस घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया है. दरअसल खुसरूपुर के मौसीमपुर गांव में दबंगों ने सूद का पैसा वापस नहीं करने पर शनिवार की रात एक महादलित महिला को नि’र्वस्त्र कर जमकर पिटाई कर दी. गांव का ही एक दबंग पहले उस महिला को अपने घर ले गया। फिर बेटे के साथ मिलकर उसकी पि’टाई कर दी. इसके साथ ही दबंग ने अपने बेटे से महिला के मुंह पर पे’शाब भी करवाया। मार’पीट के बाद महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है. महिला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है.

नि;र्वस्त्र कर की जमकर पिटाई

पीड़िता के बयान पर खुसरूपुर थाना में दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह शनिवार की रात करीब दस बजे घर के बाहर स्थित चापाकल से पानी लेने बाहर गयी थी.. वहीँ पर घात लगाये स्व चंद्रदीप सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह व प्रमोद सिंह के पुत्र अंशु कुमार पहुंच गये और गाली गलौज करते हुए महिला से कहा कि ‘तुम्हारे पति को बंधक बना कर रखे हैं. चलकर मिल लो, नहीं तो उसकी ह’त्या कर देंगे.’ प्रमोद सिंह के दरवाजे पर पहुंची, तो देखा कि वहां पर चार लोग मौजूद हैं. उसने पुलिस को बताया कि मैं चारों को पहचानती हूं, पर उनका नाम नहीं जानती. सभी मिलकर पहले मुझे नि’र्वस्त्र कर दिया फिर मेरी जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह न’ग्न अवस्था में जान बचाकर अपने घर की ओर भागी।

पीड़िता ने बताया कि रास्ते में हमारे जेठ मिल गए। वह शरीर ढकने के लिए कपड़ा दिया और घर ले गए। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।

ALSO READ: Bihar: शिक्षा सेवकों को मिला बड़ा तोहफा, KK Pathak ने दोगुना किया 27 हजार शिक्षा सेवकों का मानदेय

1500 सौ रुपये को लेकर था विवाद

पीड़िता ने इस बारे में बात करते हुए बताया की, पंचायत के दबंग प्रमोद सिंह से उसके पति ने कर्ज के तौर पर प्रमोद सिंह से 1500 सौ रुपये लिये थे और उसकी अदायगी भी कर दी थी. बावजूद, अतिरिक्त सूद के रूप में पैसा मांगा जा रहा था। इसके बावजूद शनिवार रात मुझे बंधक बनाकर अपने घर ले गया, फिर नं’गा कर मारपीट करने लगा। किसी तरह न’ग्न अवस्था में जान बचाकर अपने घर की ओर भागी।

ALSO READ: Bihar: गया में 120 करोड़ की लागत के साथ 4.38 एकड़ में बनेगा देश का सबसे बड़ा धर्मशाला, 1180 बेड की होगी सुविधा

महिला ने पुलिस को पहले भी दी थी इसकी सूचना

स्थानीय लोगों का इस मामले पर कहना है कि प्रमोद सिंह सूद पर पैसा का लेन देन करता है. वह पिछले कई दिनों से पीड़ित महिला से अपने सूद का पैसा की मांग कर रहा था. महिला ने जब देने से इंकार कर दिया तो उसने शनिवार की सुबह उसे भी धमकी दी थी कि तुम पैसा नहीं दी तो तुमको नं’गा कर पूरे गांव में घुमायेंगे. महिला ने इसकी तत्काल सूचना सुबह में पुलिस को दी थी. लेकिन, पुलिस इस दिशा में कोई कार्रवाई करने के बदले पूरी बात प्रमोद सिंह को बता दी थी. प्रमोद सिंह इससे नाराज हो गया और शनिवार की रात 10 बजे महिला को नि’र्वस्त्र कर जमकर पि’टाई कर दी.