Indian Railways: पिछले साल हीं कोरोमंडल एक्सप्रेस का भयंकर ट्रेन हादसा हुआ. जिसमें कई लोगों की जानें चली गयी थी. उसके बाद रेलवे की ऐसे कई दुर्घटनाएं सामने आई. आज सुबह भागलपुर सुलतानगंज रेल खंड के अकबरनगर पूर्वी केबिन के करीब रेल पटरी टूट गई. जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही को रोक दी गयी है. जैसे ही पटरी टूटने की खबर रेल प्रशासन को हुई. रेलवे ने इस मार्ग को बंद क्र दिया. जिसके बाद तक़रीबन एक घंटा तक अप पटरी पर ट्रेन का परिचालन बंद रहा. इस दौरान टूटी पटरी के मरम्मत का कम किया गया, इसे पूरी तरह से ठीक करने के बाद परिचालन का कार्य शुरू किया गया.
टूटी मिली पटरी
मिली जानकारी में बताया गया की. मंगलवार को जब सुबह अप रेल पटरी का निरीक्षण करते रेलकर्मी जा रहे थे, उसी समय अकबरनगर पूर्वी केबिन के पास रेल पटरी टूटा पाया गया, जिसकी जानकारी तुरंत रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन प्रबंधक को दी. स्टेशन प्रबंधक ने मालदा डिवीजन के बारे में जानकारी देते हुए रेल परिचालन को रोका गया.
आने वाली थी इंटरसिटी एक्सप्रेस
मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नाथनगर से खुल चुकी थी, टूटी पटरी की जानकारी मिलते ही तुरंत इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को अकबरनगर के आउटर सिग्नल पर रोका गया. खुशकिस्मती की बात यह रही की समय रहते ही इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक दिया गया. अगर ऐसा नहीं होता और ट्रेन टूटी पटरी से गुजर जाती है. तो हज़ारों की जान खतरे में आ सकती थी.