Bihar Train accident: मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा, 4 लोगों की हुई मौत, कई ट्रेनों के बदले गये रूट

0
7
Bihar Train accident
Bihar Train accident

Bihar Train accident: बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात की रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां धड़ाधड़ पटरी से नीचे उतर गई। बताया जा रहा इस भयंकर हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 100 से अधिक लोग घायल है।  बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आधिकारिक तौर भी मृतकों एवं घायलों की संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं कि गयी है। रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन आज दानापुर पहुंची है।

ग्रामीणों ने दी दुर्घटना की सुचना

दुर्घटना के तुरंत बाद कई अधिकारी , बचाव राहत कार्य मौके पर पहुंच गए थे।हादसे की सुचना ग्रामीणों ने दी. ग्रामीणों ने कहा कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गयी.  कुछ ही पल में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। अफरा तफरी मच गयी.  रात होने के बाद भी रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग लोग डरकर आवाज़ की ओर दौडे और इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी। घटना के बाद अलग-अलग जिलों से 50 से अधिक एम्बुलेंस एम्बुलेंस घटनास्थल पर स्थल पर पहुंच गई थी हालांकि इतनी अधिक एंबुलेंस की जरुरत नहीं पड़ी है।

मृतकों के परिजनों को नीतीश सरकार देगी चार लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

बदले गए ट्रेनों के रूट

  • बिहार के रघुनाथ पुर स्टेशन पर हुए इस भयंकर रेल हादसे से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले। जिससे लखनऊ की भी कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।
  • गुरुवार सुबह लखनऊ से रवाना हुई कोटा पटना एक्सप्रेस और इंदौर पटना एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया होकर पटना जाएगी।
  • इसी तरह ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को भी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते भेजा गया।
  • गुरुवार को शुरू होने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस पटना गया दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर लखनऊ की ओर भेजी जाएगी।

रिस्टोर करने का काम तेजी से जारी

घटनास्थल को रिस्टोर करने का काम तेजी से जारी है।  रेलवे कर्मचारी ट्रैक को जल्द से जल्द साफ करने में लगे हुए हैं।  ताकि ट्रेन यातायात को फिर से जल्दी शुरू की जाए।