Bihar Train accident: बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात की रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां धड़ाधड़ पटरी से नीचे उतर गई। बताया जा रहा इस भयंकर हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 100 से अधिक लोग घायल है। बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आधिकारिक तौर भी मृतकों एवं घायलों की संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं कि गयी है। रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन आज दानापुर पहुंची है।
ग्रामीणों ने दी दुर्घटना की सुचना
मृतकों के परिजनों को नीतीश सरकार देगी चार लाख रुपये
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
बदले गए ट्रेनों के रूट
- बिहार के रघुनाथ पुर स्टेशन पर हुए इस भयंकर रेल हादसे से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले। जिससे लखनऊ की भी कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।
- गुरुवार सुबह लखनऊ से रवाना हुई कोटा पटना एक्सप्रेस और इंदौर पटना एक्सप्रेस को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया होकर पटना जाएगी।
- इसी तरह ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को भी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम आरा पाटलिपुत्र और हाजीपुर के रास्ते भेजा गया।
- गुरुवार को शुरू होने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस पटना गया दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर लखनऊ की ओर भेजी जाएगी।