Big Breaking : इस वक़्त की बड़ी खबर हाजीपुर से आ रही है जहाँ 28 साल के एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे अपराधियों ने उसे 6 गोलियां मारीं। वो अपने एक साथी के साथ बाइक से ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री में काम कर के घर लौट रहा था। मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर सेंट्रल बैंक के पास का है।
शादी न करने को लेकर मिली थी धमकी
Also Read – Bihar: बिहार के शिक्षकों और अधिकारीयों के बीच मची खलबली, हर दिन 300 स्कूलों की होगी जाँच
पंकज ने 5 महीने पहले जी एक लड़की से शादी की थी। वहीँ शादी से पहले पंकज को लगातार धमकियां मिल रही थी कि उस लड़की से शादी करोगो तो मार देंगे। फिर भी पंकज ने उससे शादी की, वहीँ पंकज को मिल रही बार बार धमकियों को लेकर परिवार ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराइ थी। परिवार का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर एक्शन लेती तो उनका बेटा जिंदा होता। 28 साल का पंकज बिदुपुर थाना क्षेत्र के ऊंची दी गांव में रहता था। उसके पिता का नाम बलराम सिंह है। जिस वक्त पंकज को गोली मारी गई, सोनू बाइक पर पीछे बैठा था।
मांगी थी सुरक्षा
Also Read – Bihar: शिक्षा सेवकों को मिला बड़ा तोहफा, KK Pathak ने दोगुना किया 27 हजार शिक्षा सेवकों का मानदेय
पंकज की हत्या को लेकर पहले से ही धमकियां मिल रही थीं। जिसको लेकर उसके पिता बलराम सिंह ने बिदुपुर थाना में दो बार आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मृतक के पिता ने बीते 24 मई और 12 अगस्त को बिदुपुर थाना में आवेदन पत्र दिया था। पिता का यह आरोप है कि 5 महीने पहले बेटे की शादी हुई थी और शादी के चार दिन पहले उसके पास सदी न करने को लेकर फ़ोन आने शुरू हो गए थें और धमकी दी जा रही थी, धमकी भरा पत्र भी मिला था।
दादा ने बताया लड़की नहीं करना चाहती थी मेरे पोते से शादी
Also Read – Bihar: बिहार में बंपर भर्तियां, 10,832 पदों पर जल्द हीं होगी स्थायी बहाली
वहीँ पंकज के दादा ने इस बारे में बात करते हुआ बताया कि लड़की मेरे पोते से शादी नहीं करना चाहती थी। दादा ने बताया कि लड़की शादी से खुश नहीं थी। उन्होंने बताया कि वो पहले ही कहीं और शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़की के पिता ने मेरे यहां उसकी शादी तय कर दी। शादी हो भी गई। हमें नहीं पता वो कौन है और कहां का है। इसलिए हमने अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया था।
घटनास्थल पर युवक की मौत हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पुलिस अगर समय रहते एक्शन लेती तो पंकज आज जिंदा होता।