Bihar Train Accident: बिहार में अभी 2 दिन पहले ही पटना और बक्सर के बीच स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे के बाद अभी रेलवे लाइन पर सुचारू ढंग से परिचालन शुरू नहीं हुआ, कल रात (लेकिन 13 अक्टूबर, शुक्रवार) फिर से एक और ट्रेन हादसा हो गया.
दअरसल घटना शुक्रवार की रात करीब 8बजे की है जब ट्रायल टेस्ट के दौरान लूप लाइन में डीजल इंजन का चक्का पटरी से उतर गया. हालांकि इसमें किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है।
Also Read: लो आ गया पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाला Scooter, तगड़ा माइलेज, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फिदा
कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे हॉट एक्सेल लाइन पर (साइडिंग लाइन) दो खाली डिब्बे से जुड़ा इंजन बेपटरी हो गया। हालांकि इससे रेल परिचालन पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं हुआ है। घटना के बाद इंजन को दोबारा पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी।
Also Read: Vastu Tips: घर में नहीं चल रहा कुछ भी सही, तो अभी घर से उठा कर फेक दें ये चीजें, जाने डिटेल
घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने लिया जायजा.
हादसे की खबर मिलते हीं रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुँच जायजा लिया। हालांकि इस दौरान रेलवे के अधिकारी कुछ भी मीडिया से बात करने से बचते दिखे।
इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय महताब ने बताया कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पूर्व की तरफ लूप लाइन में इंजन लाया गया था इसी समय ट्रेन पटरी से चक्का नीचे उतर गया. हालांकि, रेलवे के किसी भी अधिकारी ने मीडिया को किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया.