IRCTC: गुजरात में हर साल कच्छ महोत्सव जिसे रण उत्सव भी कहते है यह गुजरात का एक ऐसा त्यौहार है जो कि एक महीनों तक चलता हैं, यह फेस्टिवल टूरिज्म के लिहाज से काफी खास है। वहीँ गुजरात का त्यौहार भारत ही नहीं बल्कि के साथ साथ विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो चूका है, कच्छ महोत्सव या रण उत्सव एक ऐसा त्यौहार है जहां आप एक साथ कई चीजों का आनंद ले सकते हैं। गीत, नृत्य और कलाकारों की कारीगरी से सजा यह उत्सव जीवन भर आपको याद रहेगा। ऐसे में अगर आप भी गुजरात के इस रण उत्सव में जाने की प्लानिंग कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है, दरअसल IRCTC ने रन उत्सव के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है। यह यात्रा मुंबई से शुरू होगी। तो आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है –
IRCTC द्वारा शुरू किया गया यह पैकेज
गुजरात के फेस्टिवल के लिए IRCTC द्वारा शुरू किए गए इस पैकेज का नाम RANN UTSAV WEEKEND PACKAGE WITH TRAIN TICKETS हैं वही पैकेज का कोड – WMR155A हैं इस पॅकेज के अंतर्गत आप 5 दिन और 4 रात गुजरात के इस त्यौहार का लुफ्त उठा सकेंगे। यह यात्रा ट्रेन से शुरू की जाएगी और इनका डेस्टिनेशन भुज का रण ऑफ कच्छ होगा। पॅकेज के अंतर्गत यह यात्रा 17/11/2023 से शुरू होगी जोकि 29/02/2024 तक चलेगी। यह यात्रा मुंबई से शुरू होगी।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएँ
इस पैकेज में 2AC और 3AC क्लास के आने-जाने के ट्रेन टिकट शामिल हैं। प्रीमियम एसी टेंट या एसी रजवाड़ी बुंगा में रहने की व्यवस्था होगी। यात्रा कार्यक्रम के हिसाब से आपके लिए भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीँ इसके साथ इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।
पैकेज की कीमत
सेकेंड ऐसी के हिसाब से एक व्यक्ति के खर्च का किराया 37.050 है , दो लोगो का किराया 21,650, तीन व्यक्ति का किराया 19,375, बेड समेत बच्चों का किराया 14,875 होगा।
थर्ड ऐसी के हिसाब से एक व्यक्ति के खर्च का किराया 35,500 है , दो लोगो का किराया 20,000, तीन व्यक्ति का किराया 17,750, बेड समेत बच्चों का किराया 13,200 होगा।
ऐसे करें बुकिंग
इस पैकेज को कई तरह से बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आप सीधे IRCTC Tourism की वेबसाइट पर भी जाकर इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।