Saudi में कमाने गए पति से हुआ झगड़ा तो 3 महीने की बच्ची छोड़ की आत्महत्या

Saudi Arab – बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में 21 साल की जीनत आफरीन फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। सुबह देर तक कमरा नहीं खोलने व तीन माह की बच्ची के रोने की आवाज पर दरवाजा तोड़ा गया तो महिला का शव लटका मिला। मृतका की सास ने बताया कि रात में पति से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद दरवाजा बंद कर सो गई थी। सुबह खुदकुशी करने की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पुलिस ने परिजनों का मौखिक बयान लिया। मृतका की सास जमीला खातून ने बताया कि घर में सास-बहू व तीन माह की बच्ची रहती है। चार माह पूर्व ही मृतक महिला का पति मो. रुस्तम Saudi  काम करने गया है।

पति से हुआ था विवाद

Also Read – सऊदी में रहता है पति तो पत्नी ने किया सुसाइड

जीनत आफरीन व रुस्तम के बीच मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वह काफी गुस्से में लग रही थी। रात में वह दूसरे कमरे में सोने चली गई। बच्ची को लेकर आफरीन कमरे में बंद हो गई। सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो शक होने पर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। दरवाजा खटखटाने के बाद जब आफरीन का आवाज नहीं आया और अंदर बच्ची रो रही थी। तब ग्रामीणों ने दरवाजे को तोड़ दिया। अंदर आफरीन साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। ग्रामीणों ने फंदे को काटकर शव उतारा औरा बिस्तर पर रखा। इसके बाद घटना की सूचना बरुराज थाने को दी गई।

परिजन की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया

सूचना पर दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एसआई सुमन झा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगाता है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया है। परिजन की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है।

Also Read – सऊदी अरब की वजह से , यमन में 9 साल बाद खत्म होगी जंग

 

 

Leave a Comment