क्या Saudi में कामगारों की होती है चाबुक से पिटाई ?

Saudi Arab – Saudi अरब से एक युवक आखिरकार अपने देश भारत लौट आया। वतन वापसी के बाद उस व्यक्ति ने अपनी आपबीती सुनाई। डुमरी प्रखंड के चकरबरई गांव का युवक खूबलाल महतो के Saudi अरब से सकुशल वतन वापसी पर स्वजनों में खुशी का माहौल है। शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने प्रवासी मजदूर का पासपोर्ट सऊदी अरब में जला देने की बात को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि सारे कागजात को अधिकृत अधिकारी को भेजते हुए दूतावास से बात कर वह जल्द खूबलाल की वतन वापसी को लेकर गंभीर थे। स्वजनों ने बताया कि खूबलाल शनिवार रात को घर पहुंचा। वायु मार्ग से वह दिल्ली पहुंचा। फिर वहां से ट्रेन से डुमरी आया।

अब कभी नहीं भेजेंगे विदेश

Also Read –  भाड़ी बारिश के बीच काबा की परिक्रमा करते दिखे उमरा जायरीन

मंत्री ने दूतावास से संपर्क कर मजदूर की सकुशल वापसी में मदद की। स्वजनों का कहना था कि अब उसे मजदूरी के लिए विदेश नहीं भेजेंगे। उन्होंने देर रात खूबलाल की वतन वापसी की बात कही। इस पर स्वजनों ने उनका आभार व्यक्त किया। 18 दिसंबर, 2022 को वह Saudi अरब कमाने के लिए गया था। जाने के कुछ दिन बाद ही उसके मालिक का बेटा हैवान बन चाबुक से उसके साथ मारपीट करता था। तड़पता हुआ खूबलाल अपने स्वजनों को पाकिस्तान के मोबाइल से फोन करता था और बचा लेने की गुहार लगाता था। फोन पर ही उसने बताया कि यहां के मालिक की ओर से उससे गुलामों की तरह पोकलेन मशीन से काम लिया जा रहा है और दो महीने का पैसा मांगने पर पिटाई की जाती है।

Also Read – सऊदी अरब की वजह से , यमन में 9 साल बाद खत्म होगी जंग

घर पहुंचा भारतीय प्रवासी

मालिक के बेटे ने उसके कपड़े, मोबाइल व पासपोर्ट सभी जला दिए। यह खबर सुन परिवार वाले सरकार से मदद की गुहार लगा रहे थे। खूबलाल की पत्नी धनेश्वरी देवी ने बताया था कि दो महीने पहले बिहार के एजेंट के माध्यम से पैसा कर्ज लेकर और 70 हजार ठेकेदार को देकर उसके पति सऊदी अरब गए थे।

पासपोर्ट जलाने की बात सुनकर खूबलाल के पिता नुनूचंद महतो, मां भगिया देवी, बेटी एंजल कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार ने सरकार से पति कि सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी। उसे तीन माह का पेमेंट नहीं दिया गया था। बिहार के रहने वाले एक युवक ने उसे अपने साथ रखकर खाना खिलाया। प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करने वाले सिकंदर अली ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा है कि सरकार को राज्य में बड़े उद्योग लगाने चाहिए जिससे प्रवासी मजदूर अपने राज्य में ही कार्य कर सकें।

 

 

Leave a Comment