skip to content

Saudi : अब धक्के खाने की जरुरत नहीं, Birth और Death Certificate ऐसे करे Receive

Priya Jha
2 Min Read

Saudi : अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आपको धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और ना ही आपको लम्बी लाइन में लगना पड़ेगा। सऊदी अरब में रहने वाले सऊदी नागरिक और प्रवासी अब अबशार प्लेटफॉर्म के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। गौरतलब है कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था को ‘अहवाल मदनिया’ कहा जाता है और यह आंतरिक मंत्रालय के अधीन है . मदनिया गृह विभाग का कहना है कि ‘डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी (SADAYA) के तहत राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सहयोग से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।’

करवा पाएंगे प्रिंट

Also Read – Saudi Arab : सउदी में आग लगने से भारतीय व्यक्ति की जलकर मौत

स्थानीय नागरिकों और निवासी विदेशियों के लिए Absher में नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। डिजिटल जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा डिजिटल प्रमाण पत्र के संबंध में सूचना सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अखवाल मदनिया विभाग का कहना है कि ‘संबंधित व्यक्ति या उसके परिवार का कोई सदस्य डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन देख सकता है और इसका प्रिंट भी ले सकता है।’

काम आसान बनना है उद्देश्य

Also Read – Saudi Iqama : कफील की अनुमति के बिना इकामा को कैसे करें ट्रांसफर ?

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की वैधता के बारे में संबंधित व्यक्ति की संतुष्टि भी ऑनलाइन की जा सकती है। इस सुविधा को भी बढ़ाया गया है. अख़वाल मदनिया विभाग का कहना है, ‘नई डिजिटल सुविधाओं को जोड़ने का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों और निवासी विदेशियों का समय बचाना, प्रक्रिया को छोटा करना और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाना है।’ यह याद रखना चाहिए कि सऊदी अरब विभिन्न सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल प्रणाली का दायरा बढ़ाने की नीति पर काम कर रहा है .

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .