UAE Goverment Job : क्या कोई प्रवासी व्यक्ति UAE में सरकारी नौकरी कर सकता है अक्सर लोगों के दिमाग में ये बात उठती रहती है तो बता दे इस सवाल का जबाब है जी हां बिल्कुल। UAE में कई सरकारी क्षेत्रों में प्रवासियों को लिया जाता है। दरसअल सकरारी नौकरी पाने के लिए आपको Job के लिए अप्लाई करना होगा। कैसे करते है अप्लाई चलिए बताते है।
पहला है Federal Authority for Government Human Resources बता दे आप इसकी वेबसाइट https://www.federalerp.gov.ae पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको बता दे की सबसे पहले इस वेबसाइट पर जानकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो आगे आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगे जायेंगे जैसे gender, marital status, address and contact number . फिर जब आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा तब आप वो jobs देख सकते है जिसकी रिक्वायरमेंट्स आई हो federal government departments में जैसे Emirates Health Services Establishment (EHS), Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP), UAE Space Agency or Federal Tax Authority डिपार्टमेंट्स में।
Also Read – UAE Jobs : UAE में निकली बंपर नौकरी की Vacancy
अबू धाबी
दूसरा है Abu Dhabi Government job portal की वेबसाइट www.tamm.abudhabi इसके थ्रू आप अबू धाबी में सरकारी नौकरी पा सकते है। टैम पोर्टल के अनुसार, यह सेवा केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के अमीरातियों के लिए ही उपलब्ध है। वही प्रवासियों के लिए, सरकारी अधिकारियों की वेबसाइटों के करियर पेज के माध्यम से सीधे सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं। यहां भी पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। वही प्रवासी Abu Dhabi Healthcare Company (SEHA) ,Abu Dhabi Department of Municipalities and Transport (DMT) , Abu Dhabi Department of Education and Knowledge (ADEK) , Abu Dhabi Department of Economic Development (ADDED) , Abu Dhabi Digital Authority (ADDA) में जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।
दुबई और शारजाह
Also Read – UAE Floting Mosque : दुबई में जल्द दिखेगा दुनिया की पहला तैरता हुआ मस्जिद
अगला है .Dubai Government job portal की Websites dubaicareers.ae आपको यहां जाकर रजिस्टर करना पड़ता है। फिर आगे आप वहां जॉब सर्च कर अप्लाई कर सकते है। वही शारजाह के लिए गोवेर्मेंट वेबसाइट dhr.gov.ae पर जाकर अप्लाई कर सकते है। वेबसाइट के मुताबिक, केवल 18 साल से अधिक और 65 साल से कम उम्र के अमीराती ही आवेदन कर सकते हैं। वही प्रवासी भी शारजाह में सरकारी नौकरियों के लिए सरकारी विभाग की वेबसाइटों के समर्पित करियर पेजों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जैसे:Sharjah Municipality ,harjah Electricity and Water Authority (SEWA),Sharjah Airport , Sharjah Ports ,Department of Public Works .
अजमान और रास अल खैमाह
वही Ajman में सरकारी नौकरी के लिए वेबसाइट Kawader है। आप www.ajmanhrd.gov.ae पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है यहां आपको Ajman से जुड़ा हुआ सरकारी नौकरी मिलेगा। वही Ras Al Khaimah Government jobs की पोर्टल है careers.rak.ae आप यहां जाकर रजिस्ट्रेशन कर के जॉब देख सकते है।