Sahara Refund Portal: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) को आज लॉन्च कर दिया है. यह पोर्टल लगातार चर्चा में बनी हुई थी। आपको बता दें इस पोर्टल के माध्यम से सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे वापस दिए जाएंगे.
देश के लाखों लोगों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है।इस पोर्टल ने लोगों में आशा की उम्मीद जगाई है की अब उन्हें उनके निवेश किए हुए पैसे अब वापस मिल जाएंगे. गृह मंत्री ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि अब उनका पैसा कोई नहीं रोक सकता और पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद उन्हें 45 दिनों में रिफंड मिल जाएगा. निवेशक पैसा वापस पाने के लिए सीएससी से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल के लॉन्च के कार्यक्रम में कहा “सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.”
निवेशकों को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा
अमित शाह ने पोर्टल लॉन्चिंग के दौरान कार्यक्रम में कहा कि शुरुआती तौर पर लगभग चार करोड़ लोगों को फायदा होगा. सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पारदर्शी तरीके से 5,000 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस मिलेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि निवेशकों का पैसा लौटाने के उद्देश्य से सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया जा रहा है. इसकी मदद से शुरुआत में निवेशकों को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा और बाद में जिन लोगों ने इसमें अधिक राशी इन्वेस्ट किया है उन लोगों के लिए यह राशि बढ़ाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये का कॉर्पस से पहले चरण में 1.7 करोड़ निवेशकों का पैसा वापस होगा. 5,000 करोड़ रुपये निवेशकों को लौटाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट से अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध किया जाएगा, ताकि अधिक राशि वाले अन्य निवेशकों का रिफंड जारी किया सके.
4 समितियों में फंसा है 2.5 करोड़ लोगों का पैसा
सहारा की चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों का पैसा है, जिसमे प्रत्येक सदस्य का करीब 30,000 रुपये तक जमा है.
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी
पोर्टल के जरिए रिफंड पाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी।
- सहारा में निवेश की सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- जमा धारक का पासबुक
- पैनकार्ड ( अगर राशि 50 हजार से अधिक है)
रिफंड पाने के लिए क्या है प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट्स
रिफंड की प्रक्रिया जस्टिस Rtd R Subhas Reddy के अध्यक्षता में की जाएगी. सहारा के निवेशकों को 5000 करोड़ की रकम वापस की जाएगी. निवेशकों को पोर्टल www.cooperation.gov.in पर मांगे गये सारे डिटेल्स भरना होगा, और उन्हें आधार और बैंक को एक ही मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा. जानकारी है कि 45 दिनों में पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.