Petrol Diesel Price Today: 19 जुलाई यानी बुधवार के पेट्रोल डीजल की कीमतों की घोषणा कर दी गयी है। बीते 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 80 डॉलर के करीब पहुंचा है, उसका असर आज के पेट्रोल डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा। ग्लोबल मार्केट में पिछले दो दिन से गिरावट के बाद अब फिरसे तेजी आनी शुरू हो गई है। कई शहरों के पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं। वहीं कुछ शहरों के तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
महंगे पेट्रोल से कब मिलेगी राहत?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान पेट्रोल की कीमतों में कमी लाने के एक फॉर्मूले की बात की थी और कहा था कि इस फॉर्मूले के से जल्द हीं देश मे पेट्रोल के भाव को 15 रुपए प्रति लीटर पर लाया जाएगा। हालांकि इसे लेकर कोई सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है की ये कब होगा और इसमें कितना समय लगेगा।
Petrol Diesel Price Today: इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे की वृद्धि कर 97.00 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 32 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर पहुंचा है. लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ और 96.62 रुपये लीटर है. लखनऊ में भी डीजल 5 पैसे महंगा होकर 89.81 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की वृद्धि के साथ 107.24 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे चढ़कर 94.04 रुपये लीटर पर बिक रहा है.
वहीं अगर कच्चे तेल के कीमतों की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 79.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी ग्लोबल मार्केट में 75.68 डॉलर प्रति बैरल है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली – पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
आसानी से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आपको बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने अनुसार वैट (VAT) लगाती हैं, जिसके चलते सरे राज्यों में कीमतें अलग अलग होती है, कहीं कीमतें कम होती है तो कहीं बहुत अधिक. ऐसे में अगर आपको भी अपने शहर के Petrol-Diesel Price के बारे में जानना हैं तो आप SMS के माध्यम से रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. जिसके बाद आपको कीमतों कि जानकारी मिल जाएगी.