Oyo Makemytrip Hotel Booking: आज के समय में जब भी कहीं बाहर घुमने का प्लान करते हैं सबसे पहले रुकने के लिए होटल की बुकिंग सबसे पहले करते हैं. आजकल लोगों के बीच OYO काफी पॉपुलर है. यहाँ आसानी से ही कमरे की बुकिंग हो जाती है. लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना घटी जिसे जानने के बाद आप OYO से होटल बुक करने से पहले 10 बार सोचेंगे. इस घटना के बारे में व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया.
सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर अमित चांसिकर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, उन्होने MakeMyTrip और Oyo Rooms के जरिए जो होटल बुक किया था, लेकिन जब वो होटल पहुचें वो भौचक्के रह गए. वहां जाते हीं उन्हें खटखट की आवाज सुनाई दे रही थी. उस समय तक वहां मरम्मत का काम चल रहा था. उसके बाद शख्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दोनों बुकिंग प्लेटफॉर्म की शिकायत की.
उसने बताया कि उसने एक Oyo होटल के लिए MakeMyTrip से रूम बुक किया था, लेकिन पहुंचने पर वहां पर सिर्फ निर्माणाधीन जगह थी और सहायता के लिए कोई नहीं मिला. इतना ही नहीं उनक कुछ रकम उसके रिफंड से काट लिया गया, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया. पोस्ट करते ही यह तेजी से वायरल हो गया. लोग इसपर अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्या लिखा है पोस्ट में?
अमित ने पोस्ट में लिखा ‘बेंगलुरु में makemytrip और oyorooms घोटाले की चेतावनी. अभी यहां आकर पता चला कि जो होटल मैंने बुक किया था उसका नवीनीकरण चल रहा है. यहां कोई जीवित आत्मा नहीं थी. यह धोखा देने का समान है! यहां दो घंटे बर्बाद करने के बाद, उन्होंने मेरे रिफंड से पैसे भी काट लिए. इन्हें शर्म आनी चाहिए!’
उन्होंने इस पोस्ट में अपने बुकिंग रसीद के स्नैपशॉट भी शेयर किया है. इस स्नैपशॉट से यह पता चलता है कि अमित ने MakeMyTrip के साथ एक OYO रूम बुक किया था. इस पोस्ट में उस होटल की फोटो भी हैं जिसमें साफ़-साफ़ दिख रहा है की यह अभी भी निर्माणाधीन है.
एक और पोस्ट किया शेयर
एक और पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया, ‘OYO और MMT प्रतिनिधि दोनों ने कई बार कॉल और ईमेल के माध्यम से मुझसे Contact किया है. जाहिर तौर पर रिफंड संसाधित हो चुका है, लेकिन अभी तक मेरे account में नहीं आया है. जैसे ही यह मेरे अकाउंट में आ जायेगा मैं इसके बारे में अपडेटेड पोस्ट जरुर शेयर करूंगा.