UPI: अब जल्द ही दो और देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं की शुरुआत होने वाली है. इसके दोनों देशों यूजर्स के यूपीआई का आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. ये दोनों देश हैं -श्रीलंका और मॉरीशस. आज 12 फरवरी को दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के उपस्थिति में मोबाइल आधारित डिजिटल भुगतान सेवाओं को लांच करेंगे.
UPI के साथ RuPay कार्ड भी होगा लांच
रविवार को विदेश मंत्रालय ने एक इस लांच के बारे में एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें इसके बारे में जानकारी शेयर की गई. श्रीलंका और मॉरिशस में UPI सर्विसेज लॉन्च के बाद दोनों देश के लोग आसानी से इसका उपयोग कर पेमेंट कर पाएंगे. इसके साथ ही भारत से मॉरिशस और श्रीलंका जाने वाले पर्यटक और वहां से भारत में आने वाले टूरिस्ट भी इसके जरिए ट्रांसक्सन कर पाएंगे. बता दें मॉरिशस UPI के साथ RuPay कार्ड सर्विस भी लॉन्च की जाएगी.
Also Read: SBI खाताधारकों के लिए जरुरी खबर, मोबाइल फोन में सेव करें ये नंबर, मिलेगा बम्पर फायदा
दोपहर 1 बजे है लॉन्च इवेंट
आज दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरिशस और श्रीलंका में UPI लॉन्च किया आयेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ (Pravind Jugnauth) के साथ तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि हाल ही फ्रांस में भी UPI सर्विसेज की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक कराने की सुविधा भी दी जा रही है.
Also Read: BOB और SBI के ग्राहक बैंक जाकर अभी करालें ये जरूरी काम, नहीं तो बंद हो जाएगी स्पेशल सर्विस
भारत में UPI की हुई थी शुरुआत
आपको इस बात की जानकारी शयद ही होगी की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की शुरुआत भारत में ही की गई थी. जिसके बाद से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में ये हमारे देश के लिए एक गर्व की बात है.
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित इस सर्विस को मोदी सरकार ने 2016 में लॉन्च किया था. इस सर्विस ने पैसों के लेन-देन से ऑनलाइन पेमेंट को बेहद आसान बना दिया है. ये सर्विस आसानी से डायरेक्ट बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. ये रियल टाइम फंड ट्रांसफर कर सकता है और इसे IMPS मॉडल से डेवलप किया गया है.