Cheap Flight Ticket: अगर आप घुमने के लिए फ्लाइट टिकट के सस्ते में मिलने का इन्तेजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जानकारों का मानना है की अभी एयरलाइंस कम्पनियां अभी जो भी आकर्षक डील निकाल रही है उसमें सस्ते में टिकट बुक कर लेना चाहिए. नहीं तो बाद में इसी टिकट के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ते हैं.
Also Read: सिर्फ ₹1799 में मिल रहा है Flight टिकट, इस एयरलाइन ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, जानें डीटेल्स
कंपनी जोड़ रही नयें विमानें
एयरलाइन के अधिकारीयों के अनुसार, गर्मियों के दौरान लोग अधिक संख्या में यात्रा करते हैं, जिसके चलते फ्लाइट की डिमांड तो बढ़ जाती है लेकिन इतनी बुकिंग उपलब्ध नहीं हो पाती है. जिसके चलते टिकट के दाम आसमान पर पहुँच जाते हैं. ऐसे में टिकट में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं. हालांकि, अधिकारियों ने कहा की साल 2024 में एयरलाइंस कंपनियां 150 से अधिक नए विमान जोड़ेंगी, जो पिछले साल से 34% अधिक है।
एयरबस और बोइंग ने अपने उत्पादन को बढाया है ताकि देश से रेकॉर्ड संख्या में ऑर्डर पूरा कर सकें. लेकिन फिर भी अधिकारीयों का मानना हैं की यात्रियों के अनुसार, यह संख्या फिर भी कम है.
Also Read: बेहद सस्ते में मिलेगी Flight टिकट, अपनाने होंगे बस ये 5 तरीके, घर बैठे ऐसे करें बुक
दिए जा रहे बेहतरीन ऑफर
हाल ही में एयर इंडिया ने इकॉनमी क्लास के कुछ घरेलू रूट के लिए 1,799 रुपये और विदेशी रूट के लिए 3,899 रुपये के किराये के सेल शुरू की है. इसके अलावा इंडिगो और विस्तारा सहित अन्य एयरलाइंस ने भी इसी तरह के ऑफर दिए हैं। एयरलाइंस का कहना है एयरलाइंस भी पहले से टिकट बुकिंग कर लेना चाहिए. इसलिए सेल्स के ऑफर पहले दिए जाते हैं। अगर आपको सस्ते में टिकट बुक करना है तो आप Tripsawari.com से जाकर आसानी से बुक कर सकते हैं. इसके अलावा Call at 8987028992 पर कॉल कर भी डायरेक्ट टिकट बुक कर सकते हैं.