Indian Railways: कुछ ही समय में दीवाली और छठ पूजा का महापर्व आने वाला है। इस दौरान भारी संख्या में लोग अपने गांव अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने जाते हैं। जिसके चलते ट्रेनों में बहुत भीड़ हो जाती है। लोगों को खड़े रहने तक कि जगह नहीं मिल पाती है। इसे देखते हुए Indian Railways ने 283 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जिसके बाद यात्री आराम से सफ़र कर पायेंगे बिना किसी झंझट और परेशानी के।
283 विशेष ट्रेनें 4,480 यात्राएं करेंगी
भारतीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान करते हुए बताया कि, कुल 283 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये सारी ट्रेने दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कुल 4,480 यात्राएं करेंगी।
Also Read: Gold Rate Today: सोने के दामों में आया बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें अपने शहर के 10 ग्राम गोल्ड का रेट
अलग-अलग जोन में स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
रेलवे के मुताबिक, मध्य-पूर्व रेलवे ने कुल 42 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है, ये 42 ट्रेनें 512 यात्राएं करेंगी. पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो कुल 1,262 ट्रिप लगायेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे 24 विशेष ट्रेनों को संचालित करेगा, जो कुल 1,208 यात्राएं करेंगी। मध्य रेलवे 14 विशेष ट्रेनें का संचालन करेगा, जो 100 यात्राएं करेंगी। वहीं मध्य-दक्षिण रेलवे अधिकतम 58 विशेष ट्रेनें चलाएगा, जो 404 यात्राएं करेंगी।
Also Read: PNB खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक ने फ्री करदी ये सर्विस, ग्राहकों को मिलेगा बम्पर लाभ
फेरोविया डो नॉर्ट स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा
दिवाली-छठ पूजा पर उत्तर रेलवे 34 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा, जो 228 यात्राएं करेगी। ऐसे ही, नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे 22 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा जो 241 फेरे लगाएगी। वहीं, दक्षिण पश्चिम रेलवे 11 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा, जो यात्रियों को 27 गंतव्यों तक पहुँचाएगी. दक्षिण रेलवे 10 विशेष ट्रेनें चलाएगा जो 58 यात्राएं करेंगी।
इन शहरों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से नई दिल्ली,वाराणसी, पटना, सहरसा,बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, जोगवानी, गोरखपुर, अयोध्या, दरभंगा, कटिहार, हावड़ा, गुवाहाटी यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे अधिक फायदा होगा।