Aadhar Card: आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार के बिना कोई भी काम होना असंभव सा है। इसके बिना कोई भी सरकारी काम या किसी योजना का लाभ उठाना नामुमकिन है। आज के समय में हर काम के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है।Adhar Card में हमारी सारी जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि के साथ-साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स भी इसमें शामिल होती है.
फ्री में करा सकते हैं आधार अपडेट
ऐसे में अगर अपने हाल में ही पता या मोबाइल नंबर बदला हो, या फिर किसी अन्य शहर में जाकर बस गए हैं? अगर हाँ, तो आपको अपने आधार कार्ड पर अपना नया पता या नम्बर अपडेट करना होगा. भारतीय नागरिक 14 दिसंबर 2023 तक इसे फ्री में अपडेट कर सकते हैं. आधारधारक अपना नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
हालांकि, बायोमैट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट्स, आंखों की पुतलियां और फोटोग्राफ को अपडेट करने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्रों पर जाना पड़ेगा. आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए कोई दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी है.
Also Read: PNB खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक ने फ्री करदी ये सर्विस, ग्राहकों को मिलेगा बम्पर लाभ
घर बैठे ऐसे करें Aadhar Card में पता Update
ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको इन प्रकिया का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आधार सेवा की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- साईट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ का विकल्प खुलेगा.
- यहां ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें.
- एड्रेस चेंज के लिए ‘address’ विकल्प सेलेक्ट करें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- यहां जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
- इन सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जेनरेट हो जाएगा. जिसे आप ट्रैकिंग के लिए सेव रख लें.
प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव करेंगे. जिसके बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा.
Also Read: Gold Rate Today: सोने के दामों में आया बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें अपने शहर के 10 ग्राम गोल्ड का रेट
Aadhar Card में फोटो कैसे अपडेट करें?
1: आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने पास के आधार स्थायी नामांकन केंद्र पर जाएं।
2: वहाँ आधार नामांकन फॉर्म एकत्रित करें या UIDAI वेबसाइट पर जाकर फ़ार्म डाउनलोड करें।
3: फॉर्म पर माँगी गई जानकारी भरें।
4: नामांकन केंद्र में अपना फॉर्म प्रदान करें और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दें।
5: वहाँ आपकी एक तस्वीर ली जाएगी।
6: अप्रूवल के लिए यहाँ आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी देनी होगी।
7: आधार पर बायोमेट्रिक्स जानकारी(फोटो, आँखों की पुतलियाँ) अपडेट करने के लिए 100 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा।
8: आख़िर में आपको एक पर्ची दी जाएगी, उस पर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) अंकित होगा।
9: आप URN का उपयोग आप ट्रैकिंग के लिए कर सकते हैं।
Aadhar Card अपडेट को कैसे ट्रैक करें
जब आप आधार कार्ड में अपडेट लिए रिक्वेस्ट डाल देते हैं तो आपको एक यूआरएन नंबर दिया जाता है. यह आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा. जिसके बाद आप https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.