Aadhar Card: सरकार गरीबों की सहायता करने के लिए समय-समय पर कई योजनाओं का संचालन करते रहती है। इसी के तहत सरकार ने फ्री राशन योजना की शुरुआत की। इसके तहत बड़ी संख्या में गरीब लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राशन कार्ड के माध्यम से निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन कई बार देखा गया है कि जो लोग एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होते हैं जिसके चलते पता बदलने के कारण बड़ी संख्या में लोग निशुल्क राशन का लाभ नहीं ले पाते हैं।
निशुल्क राशन पाने के लिए आधार रखें अपडेट
आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआईडीएआई ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आधार कार्ड के जरिये राशन लाभार्थी आसानी से ‘वन नेशन,वन राशन कार्ड’ के तहत देश में कहीं भी सरकारी राशन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए लाभार्थी को अपने आधार कार्ड को अपडेट रखना होगा। इसके अलावा आधार और राशन का लिंक होना ज़रूरी है। आधार को ऑनलाइन या फिर नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है।
Also Read: PAN Card खोने या फिर टूटने पर घबराए नहीं, 10 मिनट में ऐसे डाउनलोड करें E-PAN, नहीं लगेगा कोई पैसा
आधार का राशन कार्ड से लिंक होना जरूरी
यदि आप राशन कार्ड के माध्यम से फ्री राशन का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले राशन कार्ड आधार से लिंक होना जरूरी है। अगर आपको नहीं पता है कि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं तो आप इसे घर बैठे-बैठे ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं
इसके लिए सबसे प्लेस्टोर से ‘मेरा राशन’ Mera ration ऐप डाउनलोड करें।
फिर आधार सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद राशन कार्ड नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर इसे सबमिट करदें।
सबमिट करते हीं पूरी जानकारी सामने आ जाएगी कि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं।
Also Read: बंपर सेल! मात्र 9,849 में मिल रहा iPhone 12 मिनी, फ़्लिपकार्ट पर चल रही तगड़ी सेल
ऑनलाइन आधार को राशन कार्ड से कैसे करें लिंक
चेक करने के बाद अगर आपका आधार-राशन लिंक नहीं हुआ तो उसे ऐसे लिंक करें।
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने राज्य की पीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद वहां अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
- फिर उसमें अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। जिसके बाद इसी नंबर पर ओटीपी आएगा।
- फिर आपको ये ओटीपी दर्ज करना होगा।
- दर्ज करते हीं आपका आधार से राशन को लिंक करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।