Aadhar card: अभी जान लें आधार कार्ड से जुड़ी ये ज़रूरी बात, वरना होगी बड़ी परेशानी

0
13
Aadhar card
Aadhar card

Aadhar card: आधार कार्ड देश में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी काम या किसी योजना का लाभ उठाना नामुमकिन है। आज के समय में हर काम के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है। कई लोगों के आधार में नाम, पता, मोबाइल नम्बर में गलती हो जाती है। जो लोग बार-बार चेंज करवाते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन चीजों को आप कितनी बार बदलवा सकते हैं? हम में से बहुत हीं कम लोगों को इसके बारे में जानकारी होगी। आइये जानते हैं इसके बारे में –

नाम बदलवाने को लेकर ज़रूरी नियम

अगर आपके आधार कार्ड में आपके नाम में कोई गलती है तो आप से 2 बार ही ठीक करवा सकते हैं, इससे ज्यादा आप इसे ठीक नहीं करा सकते हैं। अगर आपने अपने अपने आधार में 2 बार त्रुटि ठीक करा चुके हैं और बार जाते है तो आपका नाम नहीं बदला जाएगा।

ALSO READ: Ration Card: त्योहार से पहले राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, ये राज्य सरकार देगी राशन किट

जन्मतिथि कितनी बार बदलाव सकते हैं?

आधार कार्ड में अगर आपकी जम्मतिथि गलत है तो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के अनुसार, आप अपनी जन्मतिथि को बदलवा सकते हैं, लेकिन आप जन्मतिथि के डेट की त्रुटि(गलती) को तीन साल के अंतराल के अंदर ही सुधरवा सकते हैं। अगर आपकी जन्मतिथि तीन साल पीछे या तीन साल आगे है, तो इसे सुधरवाने में परेशानी हो सकती है।

ALSO READ: Gold Rate Today: सोने की नई कीमतें देख उछल पड़े लोग, जाने 10 ग्राम गोल्ड का रेट

14 दिसम्बर तक फ्री में आधार अपडेट

इसके अलावा अगर आपका आधार अपडेट नहीं हैं तो आप 14 दिसंबर 2023 तक इसे फ्री में अपडेट कर सकते हैं.  अबतक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो जल्दी ही करवा लें। इसके अंदर आप नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको htt://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।