Flight Rule: फ्लाइट से सफर करने वालो के लिए एक ख़ास खबर है आपको बता दें फ्लाइट से सफर करना अब केवल टिकट बुक करने तक ही सीमित नहीं रहा है। अब आपको टिकट बुकिंग के बाद भी एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ेगा यह पेमेन्ट सीट बुकिंग के लिए होगा जी हाँ टिकट की कीमत का अंतर केवल बिजनेस क्लॉस और इकोनॉमी क्लास तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इकोनॉमी क्लास के लिए भी कई बार अतिरिक्त कीमत देनी पड़ती है। देश में अधिकांश एयरलाइंस यात्रियों को पसंदीदा सीट देने के बदले पेमेंट ले रही हैं।
देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
यदि आप अपने परिवार के साथ फ्लाइट में सफर कर रहे और आप अपने परिवार के साथ ही बैठना चाहते हैं तो हर सीट के लिए सीट की लोकेशन के हिसाब से 200 से 1,500 रुपये के बीच देना पड़ता है। यह जानकारी एक सर्वे से सामने आई है। जिन सीटों पर लेग स्पेस ज्यादा मिलता है, वहां दूसरी सीटों की तुलना में ज्यादा चार्ज देना पड़ता है। वही आपको बता दें फ्लाइट में विंडो सीट के लिए भी एक्सट्रा चार्ज देना पड़ रहा है। एक्सट्रा चार्ज नहीं देने वालों को पीछे या मिडिल रो वाली सीट का ऑप्शन चुनना पड़ता है या उन्हें चेक-इन के टाइम सीट अलोकेशन का इंतजार करना पड़ता है।
Also Read: Travelling Tips: फ्लाइट में ये गलती करते हीं, फ्लाइट अटेंडेंट फेक देगी जहाज से बाहर
किया गया सर्वे
पिछले 9 महीने में उड़ान भरने वालों से इसे लेकर हजारों शिकायतें मिली जिसके बाद लोकलसर्कल्स ने देशभर में उड़ान भरने वालों के बीच सर्वे किया और उनके अनुभव के बारे में जानने की कोशिश की। इस दौरान यह जाना गया कि क्या यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ज्यादा सीटें उपलब्ध कराई जानी चाहिए? सर्वे को देश के 308 जिलों में स्थित एयरलाइन यात्रियों से बातचीत के आधार पर किया गया इस सर्वे में करीब इस मामले पर 34,000 से ज्यादा लोगों से बातचीत की गई, जिसमें से 66% पुरुष और 34% महिलाएं हैं। पिछले 12 महीने में फ्लाइट में सफर करने वाले 51% लोगों ने बताया कि एयरलाइन सीट का आवंटन करने के बदले अतिरिक्त शुल्क ले रही थी।
Also Read: UAE Sponser Free Visa: अब बिना किसी झंझट के ऐसे बढ़ाएं वीजा की वैलिडिटी, आराम से मिलेगी नौकरी
सीट बुकिंग के लिए देना पड़ा एक्स्ट्रा पेमेंट
सर्वे में उनसे पूछा गया कि जब आपने पिछले 12 महीने में फ्लाइट की टिकट बुक की तो क्या बुकिंग के टाइम बिना शुल्क के सीट सुरक्षित करने का विकल्प मिला था? इस पर अधिकतर लोगों ने बताया कि सीट रिजर्व करने का ऑप्शन एक्सट्रा चार्ज देने के आधार पर ही था।
ऐसे में 47% यात्रियों का यह कहना है कि ज्यादातर सीट रिजर्व करने के लिए हमने एक्सट्रा चार्ज दिया है। सर्वे में शामिल 35% लोगों ने माना कि उन्हें सीट रिजर्व करने के लिए हर बार एक्सट्रा चार्ज देना पड़ा। हालांकि 50% ऐसे हैं जिन्हे कभी भी सीट के लिए एक्सट्रा पेमेंट नहीं करना पड़ा और जो सीट अलॉट की गई उन्होंने उस पर ही सफर किया। सर्वे के दौरान यात्रियों से यह भी जानने की कोशिश की गई कि कितनी प्रतिशत सीटों के लिए एक्सट्रा चार्ज लेने का नियम होना चाहिए।