Aadhar Card: आधार हमारे दस्तावेजों में से सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। देश के प्रत्येक नागरिक के पास Aadhar होना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये सबसे बुनियादी सरकारी दस्तावेज बन चुका है। 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या को ही आधार कहते है, जिसमें किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा शामिल होते हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा पहचान प्रणाली
आधार में पहचान के लिए उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन, नाम, पता, लिंग और जन्म तिथि शामिल होती है। आधार को दुनिया का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली कहा जाता है और सरकारी सेवाओं और लाभ के लिए, बैंक खाते शुरू करने और मोबाइल फोन सिम कार्ड प्राप्त करने जैसे कई जगहों पर आधारकार्ड बेहद आवश्यक होता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार डेटाबेस को बनाए रखने और आधार नंबर जारी करने के लिए जिम्मेदार है। यूआईडीएआई आधार परियोजना के प्रबंधन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जनवरी 2009 में स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। क्या आपको पता है कि आधार में कौन-कौन सी जानकारियों को बदला जा सकता है। अपने इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं।
Also Read: Aadhar Card: 14 सितम्बर तक फ्री में कराले Aadhar अपडेट, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
आधार करा सकते हैं अपडेट
ऐसे में आप अपने आधार में कई तरह के बदलाव करा सकते हैं। इनके लिए आपके पास एक वैध कारण होना आवश्यक है। आप अपने आधार में जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ)भी अपडेट कर सकते हैं।
Also Read: PAN Card: 1 सितम्बर में बदल जायेंगे आधार, पैन के नियमों में आएगा बड़ा बदलाव, अभी जाने
कर सकते हैं ऑनलाइन अपडेशन
यदि आपको अपना आधार अपडेट कराना हो तो इसके लिए आप दो अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला यह की आप अपने निकटतम नामांकन केंद्र पर जाकर और वहां इस काम को करें। इसके लिए आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर “Locate an Enrolment Center” पर क्लिक करके निकटतम नामांकन केंद्र खोजना। दूसरे तरीके की बात करें तो आप myAadhaar का उपयोग करके खुद से ही ऑनलाइन अपडेशन कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट करने के बाद आधार कार्ड की डिलावरी नहीं की जाएगी, इसके लिए आपका पुराना आधार कार्ड ही वैलिड रहता है। अगर आप इसमें जन्मतिथि या फोटो अपडेट करवाते हैं, तो इसे फिर से बनाकर आपको डिलीवर किया जा सकता है।आपको बता दे यह निशुल्क नहीं है इसके लिए आपको शुल्क देना होगा। ध्यान रखें कि अपडेट के बाद भी आपका आधार नंबर हमेशा वही रहेगा।