Aadhar Card: सभी दस्तावजों में से आधार कार्ड (Aadhar Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। बिना आधार के हमारा बहुत काम रुक सकता है आधार कार्ड के बिना न हम बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं। साफ़ तौर पर कहे तो आधार बेहद ही ज़रूरी दस्तावेज होता है लेकिन अगर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं है, तो वह इनएक्टिव हो जाता है और भी बहुत से काम ऐसे है जो बिना आधार के नहीं हो सकते। ऐसे में आधार का इतना महत्वपूर्ण होने की वजह से अब इसके दुरुपयोग की आशंका भी बहुत बढ़ गई है। इसलिए अब आधार को लेकर बरती गई कोई भी गफलत बहुत महंगी पड़ सकती है।
ऐसे में आप इस बात का ज़रूर ध्यान रखे की आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है। यदि आपने अपने आधार को लेकर लापरवाही बरता तो इसका कोई दूसरा व्यक्ति नाजायज फायदा उठा सकता है और जब तक आपको पता चले, तब तक बहुत देर हो जाए। साथ ही आप किसी मुसीबत में भी फस सकते हैं।
Aadhar Card की हिस्ट्री करें चेक
ऐसे में आप अपने आधार कार्ड की होस्ट्रोय ज़रूर चेक करें आपको बता दें आधार बनाने वाली संस्था UIDAI आधार कार्ड की हिस्ट्री (Aadhar History) चेक करने की सुविधा देता है। ऐसे में आप यह पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल और कहीं किया जा रहा है या नहीं।
यह फिर पहले इसका उपयोग कहां किया गया है? इतना ही नहीं आप आधार कार्ड की हिस्ट्री से यह तक पता लगा सकते हैं कि इसका प्रयोग किस-किस डॉक्यूमेंट के साथ लिंक कर के किया जा रहा है। आधार के दुरुपयोग को रोकने के लिए ही यूआईडीएआई ने आधार हिस्ट्री जानने की सुविधा यूजर्स को दी है ताकि वे समय-समय पर इसे चेक करते रहें और कोई भी गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत पकड़ लें।
Also Read: Aadhar Card: 14 सितम्बर तक फ्री में कराले Aadhar अपडेट, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
ऐसे करें हिस्ट्री डाउनलोड
- इसके लिए आप सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जायें।
- यहां पर आपको My Aadhar ऑप्शन का चयन करना है इसके बाद Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब नई विंडो ओपन हो जाएगी. यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- फिर सिक्योरिटी कोड डालें और send OTP पर क्लिक कर दें।
- अब आप आधार कार्ड की हिस्ट्री को आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: Aadhar card: अगर खो जाए Aadhar Card, तो ऑनलाइन करें ये काम
दुरूपयोग का संदेह होने पर करें ये काम
हिस्ट्री चेक करने के बाद यदि आपके पास कोई गलत जानकारी आए तो आप उसे आधार सेंटर जाकर तुरंत ठीक करा लें। वही यदि आपको किसी भी दुरुपयोग का संदेह है या अपने आधार के उपयोग में कुछ अनियमितताएं मिलती हैं, तो आप तुरंत यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से help@uidai.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।