Aadhar Card: बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या नया सिम लेना हो, किराए पर घर लेने या नई नौकरी जॉइन करना हो आधारकार्ड एक ऐसा पहचान पात्र है जो इन सभी चीजों के लिए बहुत ज़रूरी होती है। आमतौर पर नागरिक हर जगह आधार कार्ड अपने साथ लेकर चलते हैं क्योंकि कब इसकी ज़रूरत पड़ जाए इसका भरोसा नहीं है. आधार कार्ड को हमेशा सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन फिर भी कई बार आधार कार्ड खो जाता है। ऐसी स्थिति में परेशान होने की ज़रूरत नहीं है आप अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।
अगर आपका कार्ड गुम हो गया है तो आप यूआईडीएआई दिशानिर्देशों के अनुसार अपना आधार कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन वापस ले सकते हैं। आधार कार्ड वापस लेने के लिए आपको बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड की ई-कॉपी डाउनलोड करनी पड़ेगी, या पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना होगा। इस प्रोसेस को पूरा करने की जानकारी इस खबर में जानने को मिलेगी। आइये जानते हैं।
ई-आधार कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले अपने डिवाइस में https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar लिंक खोलें।
- यहां अपना आधार नंबर डालें और बाद में कैप्चा कोड भरें।
- अब सेंड ओटीपी पर टैप करें।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर चार अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट करदें।
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड मिल जाएगा. आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करले और इसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव करें।
आपको बता दें यह ई-आधार पासवर्ड से सुरक्षित है और यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है। डाउनलोड किये गये आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी. पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म का वर्ष है. उदाहरण के लिए अगर आपका नाम AKASH है और आपका जन्मवर्ष 1999 है तो आपका AKAS1999 पासवर्ड होगा.
Also Read: PAN Card: कहीं आपके PAN Card का तो नहीं हो रहा मिसयूज? ऐसे करें जांच-
mAadhaar ऐप से mAadhaar कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
- अब ऐप खोलें और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
- इसके बाद माई आधार विकल्प पर टैप करें।
- अब डाउनलोड आधार पर जाएं और फिर ई-आधार पर क्लिक करें।
- अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Also Read: Aadhar Card: कभी खराब नहीं होगा ये Aadhar Card, बस 50 रुपये करने होंगे खर्च
PVC कार्ड के लिए अप्लाई
- UIDAI के MyAddhaar पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर आप प्ले स्टोर से MyAadhaar ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप यहां पर लॉग-इन पर क्लिक करें। यहाँ पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर send OTP का बटन दबाएं।
- जिसके बाद जो आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होका उस पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को डाल कर एंटर करके सबमिट करें।
- जिसके बाद आधार का मेन पेज खुलेगा यहाँ ऑर्डर आधार PVC कार्ड वाले टैब पर क्लिक करें।
- आपके सामने आधार की डिटेल्स के साथ वाला पेज खुल जाएगा।
- इसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, जेंडर और पता लिखा होगा, जानकारी सही होने पर नेक्स्ट करें।
- अगले पेज पर पेमेंट के कन्फर्मेशन को चेक कर मेक पेमेंट पर जाएं।
- पेमेंट आप UPI या नेटबैंकिंग या कार्ड से कर सकते हैं, पेमेंट के बाद आपके पास एक रसीद आ जाएगी।
- इस प्रोसेस के बाद 15 दिन के अंदर आपके आधार से रजिस्टर्ड पते पर आपका पीवीसी कार्ड आ जाएगा।