Travelling Tips: विमान में सफर के दौरान कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हमें नहीं पता होती। एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताया है जिसे भूलकर भी फ्लाइट में नहीं किया जाता।
आज हम आपको जो भी बातें बताने जा रहे हैं वह फ्लाइट अटेंडेट सिसी टिकटॉक पर अक्सर हवाई सफर से जुड़ी सलाह लोगों को देती है। टिकटॉक पर उनके 3.67 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। और इस वायरल वीडियो को 72,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिले हैं इसके साथ ही कुछ लोगों ने कमेंट में बताया कि यह बिल्कुल सही है और वह फ्लाइट अटेंडेंट है।
सावधानी रखने के बावजूद हो जाती है गलती
फ्लाइट के सफर के दौरान लोग अच्छी तैयारी करते हैं और सोचते हैं की कोई दिक्कत ना आए यहां तक की लोग बोर्डिंग पास भी डाउनलोड कर लेते हैं पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं ताकि फ्लाइट के दिन किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। लेकिन फिर भी ऐसी बहुत सी बातें होती है जो हमें नहीं पता होती और हम गलती कर बैठते हैं। तो एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इन्हीं बातों का खुलासा करते हुए बताया है की फ्लाइट के दौरान यह पांच गलतियां भूलकर भी ना करें।
फ्लाइट के अटेंडेंट ने बताया कि किसी भी इंर्पोटेंट इवेंट के दिन की फ्लाइट नहीं बुक करनी चाहिए चाहे वह पढ़ाई के लिए जाना हो या शादी हो या फिर कोई और काम। उन्होंने बताया मैंने कई बार देखा है. कभी-कभी लोग उसी दिन की फ्लाइट बुक करते हैं और काम नहीं हो पाता तो छोड़ कर जाते हैं क्योंकि टिकट उसी दिन का लिया गया है इसलिए टिकट हमेशा एक दिन पहले या फिर इवेंट के एक दिन बाद का लें।
Also Read: मर्दों के लिए तड़पती खूबसूरत महिलाएं, शादी के बदले पैसे देने को तैयार, गांव में नहीं एक भी मर्द
सीट की जेब में ना रखे सामान
फ्लाइट अटेंडेंट्स द्वारा यह सलाह दी जाती है कि सीट की जेब में कभी भी कोई सामान ना रखें अक्सर लोग उसमें डायपर समेत कई गंदी चीजें भी डाल देते हैं। ऐसा करने से इंफेक्शन फैलता है। क्योंकि मैंने कभी भी इस जगह को साफ करते हुए नहीं देखा।
तीसरी सलाह यह है कि कोशिश करें कि जैकेट और अन्य सामान ओवरहेड बिन में रखें ओवरहेड बिन में सामान रखने से पहले उसे अच्छी तरह पैक कर लें।
चौथी सलाह में उन्होंने बताया कि कभी भी किसी फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बहस न करें। ऐसा करने से आपको परेशानी हो सकती है और आपको उतारा भी जा सकता है ऐसे कई टूल्स होते हैं जिसके जरिए आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
केबिन क्रू मेंबर्स पर ना रहे निर्भर
पांचवी सलाह में उन्होंने बताया कि नाश्ते या पानी के लिए कभी केबिन क्रू मेंबर्स पर निर्भर न रहें और अपना नाश्ता और अपनी खुद लेकर आए। अगर क्रू मेंबर आपको ऐसा करने से रोकते हैं तो जरूर उनकी बात मान लें, क्योंकि कई बार अव्यवस्था हो जाती है। और इस बात का खास ध्यान रखें कि विमान में चढ़ने से पहले एक पानी की बोतल जरूर खरीद लें।
आचरण अच्छा रखें
अगर आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं और यात्रा के दौरान आपका आचरण अटेंडेंट के साथ व्यवहार अच्छा न हो या किसी साथी यात्री के साथ आपने दुर्व्यवहार किसी प्रकार किया तो आपकी शिकायत होने पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं.
Also Read: यहाँ Kiss करने के लिए लगती है हजारों कि भीड़, दुनियाभर से आते हैं लोग
अभद्र भाषा का उपयोग न करें
अभद्र भाषा का सामान्य जीवन का उपयोग करना अच्छा नहीं माना जाता हैं. ऐसे में अगर आप फ्लाइट में ऐसी भाषा का प्रयोग करना आपको भारी पड़ सकता है.