India: भारत के इस गाँव के मर्दों से प्रेगनेंट होना चाहती हैं विदेशी महिलाएं, वजह जान रह जायेंगे हैरान

0
16
India
India

India Aryan Valley Pregnancy Tourism  : भारत में सदियों से संस्कृतियां चली आ रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग संस्कृतियां देखने को मिलती है। देश में अभी भी कई ऐसी जगहें और उनकी ऐसी संस्कृति है जिसके बारे में लोगों को अभी भी नहीं पता। कुछ ऐसी जनजाति हैं जो कैमरे से दूर रहकर कबीलों में अपना जीवन गुजर-बसर कर रही हैं. उन्हें सामान्य जीवन या आज के आधुनिक समय से कोई लेना देना नहीं है। आज हम एक ऐसे ही गांव के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां विदेशी महिलाएं भारत के इस गांव के मर्दों से प्रेगनेंट होने आती हैं।

लद्दाख में एक ऐसा ही गांव है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। इस गांव की खास बात यह है की यहां के मर्द, क्योंकि महिलाएं इस गांव के मर्दों से प्रेगनेंट होना चाहती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में

प्रेग्नेंट होने आती हैं विदेश से महिलाएं

लद्दाख, का नाम सुनने से हीं हमारे दिमाग में एकदम सुन्दर सी जगह कि छवि आती है. लद्दाख, अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन यहाँ से लगभग यहां कारगिल से 70 किलोमीटर दूर स्थित गांव आर्य वैली यहां के मर्दों के लिए मशहूर है. इस गांव में यूरोप से लड़कियां और महिलाएं मां बनने की चाहत लेकर आती हैं. जब उनकी यह इच्छा पूरी हो जाती है यानि जब वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं उसके बाद वे अपने देश वापस चली जाती हैं. आपके दिमाग में आ रहा होगा ऐसा क्यों तो इसकी वजह बेहद चौकाने वाली है, जिसे सुनते ही आपके कान खड़े हो जायेंगे.

इतिहास से जुड़ी है वजह

अगर यहाँ के इतिहास के बारे में जाने तो पता चलता है कि अलेग्जेंडर द ग्रेट भारत में हारने के बाद जब लौट रहा था तो उसकी सेना के कुछ लोग इसी गांव में ठहर गए थे. जहाँ वे रुके उस गाँव का नाम आर्यन वैली नाम दिया गया. इन्हें ब्रोकोपा जनजाति का सदस्य माना जाता है और इस गावं के लोगों को अलेग्जेंडर महान की सेना का वंशज माना जाता है. इसी जनजाति के चलते अब आर्यन वैली गांव पूरी दुनिया में मशहूर है.

अलेग्जेंडर द ग्रेट जैसी संताने चाहती हैं महिलाएं

यूरोपियन महिलाएं इस गांव अलेग्जेंडर द ग्रेट जैसी संतान की चाह में भारत आती हैं. उन महिलाओं का ऐसा मानना है कि अगर वे यहां के मर्दों से संबंध बनाकर प्रेगनेंट होती हैं तो वेअलेग्जेंडर द ग्रेट जैसे बच्चे को जन्म देंगी. यहां आने वाली यरोपियन महिलाएं ब्रोकोपा जनजाति के मर्दों को उनके साथ संबंध बनाने के लिए पैसे भी देती हैं. आपको बता दें प्रेगनेंट होने के बाद ये महिलाएं अपने देश वापस लौट जाती हैं. आज भी ऐसा दावा किया जाता है कि आर्यन वैली में अभी भी दो हजार से ज्यादा शुद्ध आर्यन जिंदा हैं. बताया जाता है इन लोगों का पहनावा भी काफी अलग होता है. यहाँ पुरुष और महिलाएं दोनों ही रंग बिरंगे और बेहद अलग तरीके के कपड़े पहनते हैं. वहीँ उनकी बोली भी काफी अलग है.