UAE Mandir: UAE के कई इलाकों में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश की वजह से कुछ लोगों की मौत होने के बात भी सामने आई है। सीधे शब्दों में कहे तो UAE की हालत अभी बहुत ख़राब है। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 300 फ्लाइट कैंसिल हुई है। वहीं यूएई के पड़ोसी ओमान में बारिश की वजह से 19 मौतों की पुष्टि हुई है। इस बारिश को लेकर अब नई बात सामने आयी है जिसमें इसका कनेक्शन यूएई के अबु धाबी में हाल ही में बने मंदिर से जोड़ दिया है।
Also Read: UAE: UAE में कैसे आ गई बाढ़? क्यों हो रही इतनी वर्षा
मंदिर पर लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर दुबई में बारिश से हुई तबाही के बाद कई तरह के दावे हो रहे हैं। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सोशल मीडिया पर साझा की गई एक रील का हवाला देते हुए कहा कि अरब वो धरती है, जिस पर बुतों को हटाने का काम कई सौ साल पहले हुआ। उसी अरब की जमीन पर आज मंदिर बनाए जा रहे हैं यानी फिर से बुतों की पूजा शुरू की जा रही है। इससे खुदा नाराज है।
खुदा नाराज
Also Read: UAE Weather: पानी से लबालब हुआ दुबई , हालत देख के चौक जायेंगे आप
वीडियो में कहा गया है कि फरवरी में अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन हुआ और उसके बाद ये बाढ़ आई है। साफ है कि ये कुदरत का कहर है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नायला ने लिखा, ‘ये इस्लामिक ‘मौसम विशेषज्ञ’ बताते हैं कि कैसे एक नवनिर्मित हिंदू मंदिर दुबई में बारिश की वजह बन गया है। ये ऐसा ही है, जैसे महिलाओं के जींस पहनने से भूकंप आता है।’ बता दे दूसरी तरफ कहा जा रहा है UAE में cloud seeding की वजह से ये हालात पैदा हुए है।