UAE: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और उसके आसपास के देशों में जमकर बारिश हुई है. अरब देशों में आपको मुख्यतः रेगिस्तान दिखता है और वहां बारिश काम ही होती है ऐसे में uae में हो रही बारिश ने सभी को हैरान कर दिया है। UAE में इतनी बर्षा हुई है जितनी की 2 सालों में हुआ करती है। चलिए जानते है आखिर UAE में बारिश होने के कारण क्या है।
इस वजह से हो रही बारिश
Also Read: UAE Weather: UAE में बिगड़ा मौसम, घर से काम कर सकते है कर्मचारी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई और संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे हिस्सों में हाल ही में हुई बारिश और उसके बाद आई बाढ़ देश में होने वाली क्लाउड सीडिंग से जुड़ी हुई है. क्लाउड सीडिंग एक आर्टिफीसियल तरीका है बारिश करने का।ये वो प्रक्रिया को कहते हैं जो कृत्रिम वर्षा कराने के लिए की जाती है. इस प्रक्रिया में विमान या हेलीकॉप्टर का इस्तमाल करके बादलों में सिल्वर आयोडाइड या पोटेशियम आयोडाइड जैसे पदार्थों शामिल होते है. यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पुष्टि की कि अधिकतम वर्षा के लिए सीडिंग विमानों ने दो दिनों ने सात बार उड़ान भरी थी.