SBI: भारतीय स्टेट बैंक आपने ग्राहकों को कई प्रकार के निवेश स्कीम्स ऑफर करता है। इन्ही योजनाओं में एक है एसबीआई weCare एफडी स्कीम। एसबीआई की इस स्कीम में 30 सितम्बर तक निवेश किया जा सकता है। वहीँ सीनियर सिटिजंस के लिए यह स्कीम पांच से दस साल के पीरियड के लिए ऑफर की जा रही है। 2020 में इस एफडी स्कीम को ग्राहकों के लिए पेश किया गया था।
ब्याज दरें
सामान्य ग्राहक की तुलना में सीनियर सिटीजन को किसी भी एफडी पर 0.50 अधिक ब्याज दिया जाता है। एसबीआई की इस स्कीम में ग्राहकों को नियमित एफडी की तुलना में 0.30 फीसदी का अधिक ब्याज मिलता है। वही यदि आप इस एफडी स्कीम से जुड़ते हैं तो आपको इसपर लोन की भी सुविधा प्राप्त हो सकती है। इस योजना के अंतर्गत आप कम से कम पांच साल और ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 30 सितम्बर तक निवेश कर सकते हैं यह इसकी आखिरी तारीख है।
Also Read: SBI ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, लांच की ये नई स्कीम, पासबुक के झंझट से मिलेगा छुटकारा
इतने सालो में मिलेगा डबल पैसा
वीफेयर एफडी पर एसबीआई बैंक ग्राहकों को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। इसमें आपका पैसा ब्याज दर पर 10 साल में दोगुना हो जाएगा। यानि अगर आप इस एफडी के अंतर्गत पांच लाख निवेश करते हैं तो मच्योरिटी के समय आपको 10 लाख रूपये से ज्यादा मिल सकेंगे। बैंक नियमित 10 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
Also Read: SBI: SBI और ICICI बैंक का नया नियम, नहीं किया ये काम तो खाली हो जायेगा बैंक खाता
आईसीआई बैंक में भी ऑफर
आईसीआईसीआई बैंक भी अपने ग्राहकों को पांच साल से ज्यादा के पीरियड के लिए गोल्डन इयार एफडी दे रहा है। बैंक द्वारा दिए जा रहे इस एफडी पर 0.50 फीसदी प्रीमियम के ऊपर 0.10 फीसदी अत्तिरिक्त प्रीमियम का फायदा मिलता है। इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को 7.70 % की दर से ब्याज दिया जा रहा है।