SBI: SBI और ICICI बैंक: बैंक में आमतौर पर 2 अकाउंट खोले जाते हैं जिनमे से एक होता है सेविंग्स अकाउंट और दूसरा करेंट अकाउंट। यदि आप सेविंग्स अकाउंट खुलवाते हैं तो उस पर आपको एक मिनिमम बैलेंस का नियम पालन करना होता है। अलग-अलग बैंकों की अपनी एक अलग मिनिमम बैलेंस लिमिट होती है। यदि आपने बैंक में मिनिमम बैंलेंस को मेंटेन नहीं किया तो बैंक आपके ऊपर जुर्माना भी लगा सकता है।
SBI में मिनिमम बैलेंस के नियम
मार्च 2022 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यह फैसला किया था कि वह अपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस को खत्म कर देगा। इससे पहले, जिनका एसबीआई में अकाउंट होता था इन खाताधारकों को अपने खाते में 3,000 रुपये, 2,000 रुपये या 1,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस रखना ही पड़ता था। यह बैलेंस उनकी ब्रांच के हिसाब से रखना होता था।
Also Read: SBI की यह जबरदस्त फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, होगा 10 लाख का बम्पर फायदा
ICICI बैलेंस के नियम
यदि आपने आईसीआईसीाई बैंक में रेगुलर सेविंग्स अकाउंट खुलवाया है तो ऐसे में इसके लिए एवरेज मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये और सेमी अर्बन ब्रांचों के लए 5,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में आने वाल ब्राचों के लिए मिनिमम सेविंग्स अकाउंट बैलेंस क्राइटेरिया 2,000 रुपये है।
Also Read: Income Tax: इस महीने न भूलें इनकम टैक्स से जुड़ी यह तारीखें, नहीं तो गवा देंगे आखिरी मौका
जीरो बैलेंस अकाउंट
हालांकि कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट की सुविधा देते हैं। इसमें आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करना होता है। हालांकि ऐसे खातों में आमतौर पर मुफ्त लेनदेन और निकासी पर मासिक सीमा होती है।