Indian Railways: दशहरा, छठ और दीपावली के अवसर पर ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लोगों को कंफर्म टिकट भी नहीं मिलती इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 7 अक्टूबर से 15 ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है।
इस साल दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर, दीपावली का त्योहार 12 नवंबर और छठ पूजा 17 नवंबर को मनाया जाएगा। जिसके कारण ट्रेन में काफी भीड़ होती है त्योहारों के मौके पर लोग अपने घर जाते हैं के कारण बहुत लोगों को ट्रेन की टिकट नहीं मिल पाती। पैसेंजर की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे 15 ट्रेनों का संचालन कर रही है ।
इन ट्रेनों का होगा संचालन
7 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन 05537/05538 का संचालन होगा जो की 10 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा-दौराई स्टेशन के बीच संचालित होगी। समस्तीपुर, रक्सौल, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली कैंट, बदायूं, कासगंज, मथुरा, जयपुर, अजमेर स्टेशनों पर ठहरने के बाद दौराई पहुंचेगी और फिर इन्हीं स्टेशनों से वापस होगी। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन 01654 (श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस) 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को, 01653 (वाराणसी- श्रीवैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस)
17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को, 04645 (बरौनी-बरौनी एक्सप्रेस) 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक हर शुक्रवार को, 04518 (चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस) 02 से 30 नवंबर तक, चंडीगढ़ से हर गुरुवार को, 04517 (गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस) 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक गोरखपुर से हर शुक्रवार को, 04530 (भटिंडा- बनारस एक्सप्रेस) 05 से 29 नवंबर तक हर बुधवार, 04529 (बनारस-भटिंडा एक्सप्रेस) 06 से 11 नवंबर तक हर गुरुवार को, 04060 (आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस )
07 से 28 नवंबर तक हर मंगलवार, और शुक्रवार को,04080 (नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस) 06 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से हर सोमवार,गुरुवार और शनिवार को, 04079 (वाराणसी- नई दिल्ली एक्सप्रेस ) 07 नवंबर से 01 दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को, 04488 (आनंद विहार- गोरखपुर एक्सप्रेस) 04 से 25 नवंबर तक हर शनिवार को, 05 से 26 नवंबर तक हर रविवार, 04646 (जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस) 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार, 04059 (जय नगर आनंद विहार एक्सप्रेस) आठ नवंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार के साथ शनिवार को चलेगी।