Indian Railways: यहाँ करते हैं ट्रेन से सफर तो नहीं देंगे होंगे टिकट के पैसे, FREE में कर सकेंगे यात्रा

0
3
Indian Railways
Indian Railways
Indian Railways: सफर दूर का हो या पास का हम सबसे पहले ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। रेलवे की तरफ से यात्रियों को विशेष सुविधाएं मिलती है वहीँ हम दूर का सफर आराम से सोते हुए काट सकते हैं वहीं सबसे पहली बात की, ट्रेन में सफर करने लिए बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं चुकाने पड़ते हैं यह एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं।
यात्रियों द्वारा खरीदी जाने वाली टिकट से भारतीय रेल हर साल हजारों करोड़ रुपये कमाती है। ये तो हम सभी जानते हैं कि ट्रेन में यात्रा करने के लिए हमें टिकट खरीदनी होती है। बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर न सिर्फ जुर्माना भरना पड़ता है बल्कि इस अपराध के लिए आपको जेल भी हो सकती है लेकिन आज हम आपको देश की ऐसी इकलौती ट्रेन के बारे में बताएंगे, जिसमें सफर करने के लिए आपको टिकट खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। जी हां, भारत में चलने वाली ये ट्रेन पूरी तरह से फ्री है और इसमें बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने का कोई डर भी नहीं है।

फ्री में कर सकते हैं यात्रा

आपको बता दें हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा और पंजाब के नंगल के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन में यदि आप सफर करते है तो आपको सफर के लिए एक भी पैसे नहीं देने होंगे। आप बिना टिकट खरीदे यानी फ्री में यात्रा कर सकते हैं। यही वजह है कि इस ट्रेन में टिकट चेक करने के लिए टीटीई भी नहीं आते हैं। बताते चलें कि भाखड़ा-नंगल ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पर चलती है।

63,300 करोड़ रुपये का राजस्व

ये ट्रेन खूबसूरत पहाड़ी रास्तों से होते हुए कुल 13 किलोमीटर की दूरी तय करती है। ये देश की इकलौती ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्रा करने के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, बाकी सभी ट्रेनों में आपको टिकट खरीदनी पड़ती है। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय रेल ने यात्री भाड़े से 63,300 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।