Indian Railways: अगर आप पंजाब से बिहार और बिहार से पंजाब के बीच ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इन यात्रियों के लिए बड़ी खबर हैं। इस रूट पर रेलवे लाइन प्रभावित होने वाली है। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन बिहार के समस्तीपुर मंडल के किशनपुर से रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण रेल लाइन बिछाने जा रहा है। दोहरीकरण के दौरान 24 से 26 जुलाई तक कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे, वहीं कुछ को रोककर कुछ ही दूरी तक चलाई जाएगी।
रेलवे द्वारा किये जा रहे इस कार्य से लखनऊ मंडल के लगभग 17 हजार यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको ट्रेन बारे में कोई पूछताछ करना हो तो आप 139 पर ट्रेन की जानकारी ले सकते है। इसकी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।
ये ट्रेनें कम दूरी तक जाएगी
-लोकमान्य तिलक से 24 जुलाई को चलने वाली 11061 ट्रेन मुजफ्फरपुर तक जाएगी।
-अमृतसर से 24 जुलाई को चलने वाली 14650 ट्रेन समस्तीपुर तक जाएगी।
-जयनगर से 25 जुलाई को चलने वाली 04651 ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलेगी।
-जयनगर से 25 जुलाई को चलने वाली 14649 ट्रेन समस्तीपुर से चलेगी।
-जयनगर से 24 व 26 जुलाई को चलने वाली 14673 ट्रेन समस्तीपुर से चलेगी।
यह ट्रेनें अलग रूट से चलेगी
-दरभंगा से 24 से 26 जुलाई तक 02569 ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी- सिकटा – पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
-दरभंगा से 24 जुलाई को 09466 दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
-दरभंगा से 24-26 जुलाई को 19166 दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।