Bank Holidays: अगले महीने 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्दी पुरे कर लें अपने सारे काम

0
3
Bank Holidays 2023
Bank Holidays 2023

Bank Holidays 2023: जुलाई का आधा महीना बीत चुका है। अगस्त का महीना शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन ही बचे हैं। थोड़े दिन में अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम है तो ये खबर आपके लिए ज़रूरी है। बैंक जाने से पहले हमें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट पहले से ही जानकारी ले लेनी चाहिए। ताकि बैंक से जुड़े कोई भी काम करने में हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

आपको बता दें सरकारी और निजी बैंकों की छुट्टियां का फैसला आरबीआई द्वारा लिया जाता है। साल शुरू होते हीं भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा छुट्टियों की लिस्ट जा कर दी जाती है। अगले महीने यानी अगस्त के महीने में बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इस छुट्टी में दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त की छुट्टियां क्षेत्रिय और राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रही है।

15 दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जारी किये गये लिस्ट के अनुसार, अगस्त 2023 में 14 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा। इसमें 6, 12,13, 20,26 और 27 अगस्त को रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहने वाला है। इन सबके अलावा इस महीने देश में कई त्यौहार मनाये जाने वाले हैं, जिसके चलते  बैंकों में छुट्टी रहेगी। अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन समेत कई अन्य मौकों पर बैंक बंद रहेगी.

अगस्त में इन तारीखों पर रहेगी बैंकों की छुट्टी

6 अगस्त 2023- रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश.

8 अगस्त 2023- गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के चलते अवकाश।

12 अगस्त 2023- दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

13 अगस्त 2023-  रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त 2023-रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

26 अगस्त 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी होगी।

27 अगस्त 2023- रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होगा।

28 अगस्त 2023-  को ओणम के पर्व पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

29 अगस्त 2023- को तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

30 अगस्त 2023- इस दिन रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त 2023- महीने के आखिरी दिन रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी होगी।