खुशखबरी! बिहार से नेपाल के लिये ट्रेन परिचालन हुआ शुरू, जाने रुट, भाड़ा सबकुछ

0
6
India to Nepal train
India to Nepal train

India to Nepal train: भारत और नेपाल का रिश्ता शुरुआत से ही अच्छा रहा है। लोग बिना किसी वीजा के ही भारत से नेपाल जा सकते हैं या नेपाल से भारत कि यात्रा कर सकते हैं। दोनों देश के संबंध काफी अच्छा है। जो कि अब और भी अच्छा और मजबूत होने वाली है। दरअसल, दोनों देश को जोड़ने वाली जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास रेल लाइन पर ट्रेनें शुरू हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट से भारत और नेपाल के बीच भौतिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

आपको बता दें बीते रविवार रेल लाइन के एक खंड का परिचालन शुरू हुआ है। ट्रेन की सुविधा शुरू होने के बाद दोनों देशों के लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे जिससे कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ट्रेन की शुरुआत नेपाल के परिवहन मंत्री ने प्रकाश ज्वाला ने बिजलपुरा में सीमा पार रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा खंड पर की।

कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3KM

बताया जा रहा कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है और इस खंड पर पांच स्टेशन बनाये गए हैं जो कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस रेल लाइन को तैयार करने में भारत सरकार ने 783.83 करोड रुपए की अनुदान राशि दी है।

इस प्रोजेक्ट का दूसरे चरण के तहत जयनगर बिजलपूरा बरदीबास सीमा पाल रेल लाइन का 68.7 किलोमीटर लाइन को तैयार किया गया है।

क्या होगा किराया

भारत नेपाल ट्रेन के लिए विभिन्न स्टेशनों का किराया निर्धारित कर दिया गया है। नेपाल रेलवे की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गई है, हालांकि चार्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है।

जयनगर से कुर्था तक सामान्य श्रेणी का किराया 56.25 जबकि एसी का 281.25 रुपये है। जयनगर से जनकपुर का सामान्य श्रेणी का किराया 43.75 और एसी का 218.75 रुपये निर्धारित की गई है। नेपाल के इनरवा जनकपुर का सामान्य 37.50 और एसी 187.50 रुपये है। खजुरी स्टेशन से जनकपुर का सामान्य 34.37 और एसी 171.87, महिनाथपुर से जनकपुर का सामान्य श्रेणी का 21.87 और एसी 109.37, वैदेही से जनकपुर का सामान्य श्रेणी का 15.62, एसी 78.12 रुपये, परवाहा से जनकपुर का सामान्य श्रेणी 12.50 और एसी 62.50 रुपये किराया तय किया गया है।