Indian Railways: रेलवे कि ओर से यात्रिओं को एक बड़ा झटका दिया गया. स्टेशन के वेटिंग हॉल में घंटों बैठकर ट्रेन के इंतजार करने वालों के लिए एक बड़ी सुचना जारी कि गयी है. दरअसल रेल प्रशासन द्वारा कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्लीपर वेटिंग हॉल को निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया गया है. बता दे रेलवे 28 अगस्त को पूरी तरह से इसे प्राइवेट कंपनी को हैंड ओवर कर देगी.
प्राइवेट कंपनी में जाने के बाद स्लीपर वेटिग हॉल में घंटे के हिसाब से चार्ज देना होगा. वैसे रेलवे में ₹10 प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज स्थाई किया है. यानी कि प्रति घंटे ₹10 रूपये चार्ज किये जायेंगे. इस वेटिंग हॉल में कैंटीन कि सुविधा भी दी होगी. जहाँ से यात्री चाय पानी ले सकें, उसके लिए उन्हें कही बहार न जाना पड़ें. वर्तमान में वेटिंग हॉल का संचालन रेलवे करता है. इसके लिए यात्रियों से किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता.
1 अगस्त से वेटिंग हॉल का मेंटेनेंस शुरू
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि कंपनी स्लीपर वेटिंग हॉल का मेंटेनेंस 1 अगस्त से शुरू कर देगी. जिसके चलते 31 जुलाई की मध्यरात्रि से स्लीपर वेटिंग हॉल यात्रियों के लिए बंद हो जाएगा. स्टेशन पर खाने पीने की सुविधा भी होगी. बता दें स्टेशन यह काम दार्जिलिंग की एक कंपनी को 5 सालों के लिए लीज मिला है. मरम्मत और संचालन का काम भी कंपनी ही करेगी.
निदेशक कानपुर सेंट्रल स्टेशन आशुतोष सिंह ने इसके बारे में और बात करते हुए कहा कि रेलवे ने कानपुर सेंट्रल के उच्च श्रेणी यानी कि एसी वेटिंग हॉल के साथ ही रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री को भी निजी हाथों में देने का फैसला किया है. कानपुर रेलवे स्टेशन पर स्लीपर वेटिंग हॉल से शुरुआत हो चुकी है. एयर कंडीशन वेटिंग हॉल रिटायरिंग रूम को ठेके पर देने का भी विचार किया जा रहा है. हालाँकि इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. भविष्य में इस पर भी फैसला लिया जाएगा.