भाई ने बड़े भाई के प्राईवेट पार्ट में मारा चाकू, भाभी के बात नहीं करने से नाराज था देवर

BIhar – भोजपुर में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां देवर ने भाभी द्वारा बात नहीं किया जाने पर भाभी पर हमला करना चाहा। इसी दौरान बड़ा भाई रस्ते में आया तो उसने बड़े भाई को भी नहीं छोड़ा बल्कि उसने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट, हाथ और कमर में चाकू से हमला कर दिया। बड़े भाई की हालत गंभीर है। वही मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव का है। हमले के बाद बड़े भाई की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पत्नी और दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पीड़ित इलाज जारी है।

भाभी पर हमला करने आया था देवर

Also Read – Bihar News : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सुनकर उड़ेंगे होश, अगर शराब पीते पकड़े गए तो

पीड़ित व्यक्ति का नाम मनोज साव है। वह 29 वर्षीय का है और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी रामसुभक साव का पुत्र है। मामले को लेकर बतया जा रहा है की मामला घरेलु विवाद का है। घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। आरोपी भाई दीपक साव (27) ने ना ही बहन की शादी में उसने कुछ पैसे दिए और ना ही घर चलाने में वह मदद करता था, जिसके कारण दोनों भाई अलग हो गए। मनोज ने बताया कि आरोपी अक्सर नशे में धुत होकर घर में घुसकर गाली–गलौज करता था, इसी बात को लेकर मेरी पत्नी चंद्रावती देवी (25) अपने देवर से बात नहीं करती थी। वहीं पीड़ित ने बतया की जब उसकी पत्नी घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी पीड़ित ने उसपर चाकू से वार करने की कोशिश की।

Also Read – Bihar News : बिहार के शहीद जवान विशाल को अंतिम विदाई देते ही CM नीतीश ने लिया बड़ा फैंसला

आस – पास के लोगों ने बचाई जान

इसी बीच जब पीड़ित अपनी पत्नी को बचाने के लिए गया तो उसने मुझे चाकू से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में जब हम जमीन पर जा गिरे, उसके बाद भी वो पैर से मारता रहा। परिवार के कुछ सदस्यों के द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मेरी जान बची। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। घटना के बाद जख्मी मनोज का इलाज आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। बताया जाता है कि मनोज मजदूरी कर अपने परिवार का पालन–पोषण करने का काम करता है। उसके घर में पत्नी चंद्रावती देवी दो पुत्र और एक पुत्री है।

Leave a Comment