skip to content

 सऊदी की जेल में बंद भारतीय प्रवासी को मिली रिहाई जाने कैसे ?

Priya Jha
4 Min Read

Saudi Arab – भारत से सऊदी अरब देशों में कई लोग जाते हैं और वहां जाकर वो काम करते है और अपने परिवार का भरण पोषण भी करते है। कई बार इन्हें भेजने के नाम पर एजेंट इनसे धोखाधड़ी कर देते हैं और गलत वीजा पर लोगों को अरब देशों में दाखिल करवा देते हैं जिसके उपरांत नागरिकों को भारी भरकम जुर्माना और साथ ही साथ जेल तक की हवा खानी पड़ती है. जिसकी वजह से यह भारतीय प्रवासी वही फंस जाते है। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां एक एक भारतीय प्रवासी सऊदी अरब में जाकर फंस गया । दरअसल भारतीय नागरिक पवन कुमार यादव नाम के शख्स को सऊदी भेजा गया था जो अंबेडकर नगर के रहने वाले थे . वह सऊदी अरब के नजरान में 1 साल पूर्व दाखिल हुए थे. जानकारी के अनुसार पवन कुमार यादव सऊदी नजरान में ही किसी मामले में फंस गए और उन्हें जेल की सजा सुना दी गई।

सामाजिक कार्यकर्ता ने की मदद

Also Read – हज यात्रा में अब अपनी जरुरत के अनुसार खुद ही कर पाएंगे खर्च ,लिया गया बड़ा फैसला

वही जब घर वालों को इस पूरे मामले के बारे में पता लगा तो घरवाले काफी परेशान हो गए और किसी तरह से अपने व्यक्ति को छुड़ाने के लिए हाथ-पांव मारने लगे लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी . इस मामले की जानकारी लगने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता सामने आय। सैयद अबीद हुसैन नाम के सामाजिक कार्यकर्ता जो विदेशों में भारतीयों के समस्याओं को सुझाने में मदद करते है उन्होंने कोआर्डिनेशन शुरू किया. इंडियन एंबेसी रियाद consulate-general जद्दा और प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र के माध्यम से पवन कुमार को जेल से छुरा लिया गया और 13 मार्च को ही वह सह कुशल भारत वापस आ गए.

है Pravasi Bhartiya Sahayta Kendra (PBSK) पर करें संपर्क

Also Read – 14 साल में पहली बार, सऊदी हुकूमत ने रमज़ान के दौरान दी सरेआम फांसी

आपको बता दे की कई ऐसे मामले सामने आते रहते है जिसमें भारतीय प्रवासी सऊदी जा कर फंस जाते है ,हमने हाल ही में आपको कई ऐसी खबरे दी है। कई केसेज में तो मौत के बाद भी शव को भारत वापस लाने में कई दिन लग जाते है। विदेश जाकर कामना जितना फायदेमंद होता है उतना भयावह भी हो सकता है। फंसा हुआ व्यक्ति अपने परिजनों को भारत फ़ोन कर छुड़ाने को कहता है वही परिजन भी नहीं जानते की उन्हें क्या करना है और पुलिस और मंत्रियों के चक्क्कर काटते है। आपको बता दे की अगर आप भी किसी भी स्थिति में विदेशों में फंस जाएं तो याद रखें कि आप इसकी जानकारी @HelplinePBSK पर ट्विटर के माध्यम से दे सकते है। इसका पूरा नाम है Pravasi Bhartiya Sahayta Kendra (PBSK) . यह भारतीय नागरिकों की मदद करता है जो विदेश में जाकर फंस जाते है।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *