Bihar: बिहार से आए दिन ऐसी-ऐसी ख़बरें सामने आती है जिसके चलते बिहार हमेशा सुर्ख़ियों में बना रहता है. अभी हाल में एक ऐसा ही अनोखा मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है. मामला सुहागरात से जुड़ा हुआ है. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी से दो साल तक किसी प्रकार का कोई शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाया. जिस बात से नाराज़ पत्नी थाने पहुँच गई और वहां इस मामले को लेकर FIR दर्ज कराया. महिला थाना पुलिस ने पति सहित छह को नामजद किया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बात को टालता रहा पति
पत्नी द्वारा दर्ज कराये गए FIR में पत्नी ने बताया की पत्नी जब भी अपने पति से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात करती थी पति हर बार उसे टाल देता था. पीड़िता वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. दरअसल दो साल पहले उसकी शादी अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी.
Also Read: Crime: सेक्स वर्धक गोलियां खाकर दूल्हे ने मनाई सुहागरात, 5वीं रात हो गई नई नवेली दुल्हन की मौत
Bihar पीड़िता का बयान
थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने कहा, ”मेरी शादी 31 मई 2021 को हुई थी. शादी के बाद मैं अपने ससुराल चली गई. मेरे पति शादी के दो साल बाद तक मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. तब मैंने अपने ससुरालवालों को बताया. लेकिन उन्होंने भी पति को नहीं समझाया.
फिर पीड़िता ने अपने पति से कहा, आप संबंध क्यों नहीं बनाते? लेकिन वह अक्सर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था. यही नहीं, मायके जाने की बात सुनकर कहता था- ”घर से पैर आगे निकालोगी तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे.”दादा जी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पत्नी जान बचाकर ससुराल से अपने मायके चली गई, अब पति समेत पुरे ससुरालवाले लगातार धमकी दे रहे हैं.
Also Read: Lifestyle: घंटों तक करना चाहते हैं सेक्स एन्जॉय, तो सिर्फ इन 3 आसान तरीकों से दोगुना करें Sex Power
आगे की कारवाई जारी
महिला थानेदार अदिति कुमारी ने कहा की, मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्यवाई की जा रही है. पीडिता ने [अपने बयान में बताया की शादी के 2 साल भी पति ने कभी भी पति-पत्नी वाले सम्बन्ध नहीं बनाये. काफी समझाने के बाद भी कोई बात नहीं बनी. थक हार के एफआईआर दर्ज करानी पड़ी. पति के साथ-साथ सभी नामजद लोग पति को समझाने के बजाए पीड़िता पर ही गलत दबाव बनाते थे.
वहीं, पुलिस ने महिला द्वारा शिकायत दर्ज करने पर आईपीसी की धाराओं 341, 323, 498A, 379, 504, 506, 34 में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है