skip to content

Bihar News : पटना के गंगा घाट से छात्रों को लेकर सामने आई होश उड़ाने वाली तस्वीर

Durga Pratap
2 Min Read

Bihar News : सोशल मीडिया (Social media) पर रोजाना हजारों तस्वीरें शेयर होती हैं। इनमें सैकड़ों तस्वीरें वायरल (Viral Photos) होती हैं। कुछ तस्वीरें को देखकर हैरानी होती है, तो कुछ दिल जीत लेती है। जबकि, कई तस्वीरें कन्फ्यूज करने वाली भी होती है। इसी कड़ी में जानेमाने बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।

डाउनलोड करें 2022 04 07T115856.576

अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं। हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर वो अक्सर प्रेरणादायक और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं इन वीडियो से लोगों को बड़ी सीख भी मिलती है।

इस बार उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, वो बिहार की राजधानी पटना की है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र गंगा किनारे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि ये सभी छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘ पटना में छात्र गंगा किनारे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, यह आशा और सपनों की तस्वीर है’।

दिल को छू लेने वाली ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर को अब तक 58 सौ से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं। वहीं, करीब 500 लोगों ने तस्वीर को रिट्वीट किए हैं। वहीं, इस तस्वीर की तारीफ करते हुए लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। किसी का कहना है कि क्या अद्भुत नजारा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *