IPL 2022 : पैट कमिंस के तूफान में उड़ा मुंबई इंडियंस 4 ओवर शेष रहते जीत दिला दी।

0
109
ipl 2022
Venkatesh Iyer of the Kolkata Knight Riders and Pat Cummins of the Kolkata Knight Riders after the match 14 of the TATA Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Kolkata Knight Riders and the Mumbai Indians held at the MCA International Stadium in Pune on the 6th April 2022 Photo by Pankaj Nangia / Sportzpics for IPL

IPL 2022 : बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा।

बात करे मुंबई की बल्लेबाजी की तो मुंबई की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अच्छे रन बनाए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 52 तिलक वर्मा ने 27 गेंदों पर 38 रन पोलार्ड ने आखिरी ओवर में आकर 5 गेंदों पर 22 रन ठोक डाले।

ipl 2022

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही अजिंक्य रहाणे 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान अय्यर 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए सेम बिलिंग्स का विकेट जल्दी गिर गया नितेश राणा आउट हो गए थोड़ी देर बाद रसल भी आउट हो गए।

फिर क्रीज पर आए पैट कमिंस पैट कमिंस ने शुरुआत से ही छक्के बरसाना शुरू कर दिए और देखते ही देखते 15 गेंदों पर 56 रन ठोक डाले और कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर 4 ओवर शेष रहते यह मैं जीता दिया।

पेट कमिंस आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया है उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है केएल राहुल ने भी 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here