Electric Scooter: मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा प्राथमिक्ता दी जा रही है ऐसे में यदि आपको भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हो तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Komaki ने डुअल-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY की कीमत घटा दी है ऐसे में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 21,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है। तो अगर आप डबल बैटरी की पावर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं तो Komaki LY एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है चलिए जानते है इसकी पूरी डिटेल
इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटाने का फैसला एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है ऐसे में आपके पास दिवाली तक का मौका है इस शानदार ऑफर का फायदा उठाने का। पूरे देश में इस ऑफर का बेनिफिट मिलेगा।
फीचर्स
सबसे पहले बात करते हैं इसके फीचर्स की तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी के साथ आता है। आप इन्हें बाहर निकालकर कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। आप इसे पांच घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। Komaki LY की TFT स्क्रीन कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन और रेडी-टू-राइड जैसी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
कोमाकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन गियर मोड- इको, स्पोर्ट और टर्बो में आता है। इसमें LED फ्रंट विंकर्स, पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे वही इसकी रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर आपको 200 किलोमीटर तक की रेंज देगा। सिंगल बैटरी 85 किलोमीटर तक रेंज मिल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 55-60 किमी/घंटा है।
Also Read: 307 कि रेंज वाली इस Electric Bike के स्पेस एडिशन ने, मचा रखा है सड़कों पर धमाल, अभी करें बुकिंग
कीमत
Komaki LY का ओरिजनल एक्स-शोरूम प्राइस 1,34,999 रुपये है वहीं इस ऑफर के अंतर्गत आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर में 21,000 रुपये की कटौती का फायदा होगा। यह कीमत डुअल-बैटरी वेरिएंट की है। अगर आप डुअल-बैटरी वेरिएंट नहीं खरीदना चाहते हैं, तो सिंगल बैटरी वर्जन भी मिल जाएगा। सिंगल बैटरी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 95,866 रुपये है।