Electric Bike:अल्ट्रावॉयलेट देश के प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी है। जिसने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक F77 के स्पेशल ‘स्पेस एडिशन’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए मॉडल को टॉप वेरिएंट के तौर पर पेश किया है। नया Ultraviolette F77 Space Edition को कई यूनिक एलिमेंट्स के साथ बाजार में उतारा है। इसके नए एडिशन के केवल 10 यूनिट की ही प्रोडक्शन की जाएगी। इसके नए स्पेस एडिशन को एक खास सफेद पेंट स्कीम के साथ कंपनी ने पेश किया है।
स्पेशल एडिशन बैजिंग
इसे लेकर अल्ट्रावॉयलेट दावा करती है कि यह ‘ड्रैग को कम करके एफिशिएंसी में योगदान देता है।’ कंपनी द्वारा इस मोटरसाइकिल में कई जगहों पर स्पेशल एडिशन बैजिंग की गई है। नई बाइक के चार्जिंग पोर्ट फ्लैप पर आपको नंबर लिखे मिल जाएंगे। इस बाइक की चाबी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के सिंगल ब्लॉक के इस्तेमाल से बनाया गया है। जबकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी एमआरएफ स्टील ब्रेस टायर उपलब्ध कराती है।
Also Read: Electric Scooter: 1 बार चार्ज करने पर देती है 240 कि रेंज यह e-bike, कीमत जान मन मे फूटेंगे गुब्बारे
फीचर्स और कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये रखी गई है। नए अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन की कीमत F77 रिकॉन से लगभग 95,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने नया अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन को कई यूनिक एलिमेंट्स के साथ बाजार में उतारा है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 10.3kWh बैटरी पैक के साथ आने वाला है। यह बाइक सिंगल चार्ज पर 307 किमी की रेंज दे सकता है। इसका रेंज F77 के टॉप-स्पेक रिकॉन वेरिएंट के जैसा ही है।F77 स्पेस एडिशन 40.5hp और 100Nm टॉर्क बनाता है। इसमें आपको 150 किलोमीटर का टॉप स्पीड मिलता है। यह कंपनी की एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।